बाराबंकी : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार से 40 दिनों तक गांव- गांव जाकर किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे. यही नहीं इसके लिए पार्टी ने खास फार्म भी छपवाए हैं. कार्यकर्ता इन फार्म को भरेंगे और करीब 2.76 करोड़ फार्म भरकर पहले तहसील दिवस पर आंदोलन होगा. इसके बाद विधानसभा के घेराव की भी रणनीति है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बाराबंकी में 6 किसानों से बात कर यह फार्म भरकर इस कैम्पैन की शुरुआत कर दी है.
कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. 40 दिन तक चलने वाले इस अभियान में कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याएं पूछकर पार्टी द्वारा छपवाए गए फार्म में दर्ज करेंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए करीब 12 हजार नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी. साथ ही करीब 55 लाख परिवारों से मिलकर रोजाना ढाई लाख फार्म भरवाए जाएंगे.
पढ़ें: अब अमेरिका के वॉलमार्ट में भी बिकेगा बाराबंकी का पश्मीना स्टोल
इस फार्म में लिखा है कि ये फार्म तहसील दिवस में दिया जाएगा. इसका शीर्षक है 'किसान मांग रहा है'. फार्म में किसान का नाम, पता भरने के साथ खेती से जुड़ी 10 समस्याएं लिखी गई हैं, जिनको किसान से पूछकर टिक करना होगा.
- कर्ज या बैंक वाले परेशान कर रहे हैं
- लागत ज्यादा दाम कम
- बिजली बिल बहुत आता है
- आवारा पशुओं से परेशान
- पराली की समस्या
- किसान क्रेडिट कार्ड की समस्या
- गन्ने का भुगतान नहीं
- धान के दाम से संतुष्ट नहीं
- धान खरीद सही नहीं
- गन्ने के दाम से संतुष्ट नहीं
यही नहीं इसके बाद के कॉलम में है कि खेती से जुड़ी समस्या को विस्तार से लिखें. पार्टी ने इन फार्म को लेकर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.