बाराबंकी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत फैसले के कारण आज देश की यह दशा हुई है. मौजूदा समय में देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है. उन्होंने कहा कि देश की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं रही. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पुनिया ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के चलते आज देश इस स्थिति में पहुंच गया है. नोटबंदी, जीएसटी और गलत लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया.
- राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप.
- नोटबंदी, जीएसटी और गलत लॉकडाउन ने देश को तबाह कर दिया.
- जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे पीएन पुनिया.
देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर राज्यसभा सांसद ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के गलत निर्णयों के चलते आज देश गर्त में चला गया है. जनता त्राहि त्राहि कर रही है. पुनिया ने कहा कि देश में ऐसे हालात कभी नहीं थे.
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी करना एक गलत फैसला था. उसके बाद बिना सोचे समझे जीएसटी लागू कर दी गई. जनता इससे परेशान चल ही रही थी कि चार बार लॉकडाउन कर दिया गया. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चारों लॉकडाउन गलत निर्णय था. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि, जिन्हें इंडियन मॉनिटरी फंड ने भी सर्टिफाई किया है कि जीडीपी ग्रोथ माइनस 24 फीसदी पहुंच गया है.