ETV Bharat / state

जो लोग आज राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं, उन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया था : पीएल पुनिया - up assembly election 2022

बाराबंकी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया (Congress Leader PL Punia) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में उनकी पार्टी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रवाद की बात करने वालों ने अंग्रेजों का साथ दिया था.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:19 PM IST

बाराबंकी : कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (Congress Leader PL Punia) ने कहा कि आज जो नेता राष्ट्रवाद की बात करते हैं उन लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया था. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने गांधीजी के आंदोलन का विरोध किया था. देश को आजाद कराने में पूरा श्रेय कांग्रेस को जाता है.

पीएल पुनिया ने कहा कि देश आज तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, जिसकी नींव कांग्रेस ने ही रखी है. हिंदुस्तान आज अगर अग्रिम पंक्ति में माना जाता है तो वह कांग्रेस की ही देन है.

पीएल पुनिया

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने अप्रत्यक्ष रुप से आरएसएस और उसकी सहयोगी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग आज राष्ट्रवाद की बात करते हैं, उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों का साथ दिया था और गांधीजी के आंदोलन का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ें - आगरा पहुंचीं प्रियंका गांधी, चुनाव में उतारेंगी दलित प्रत्याशी...पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस पार्टी ने अपने लंबे सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे. पहले की कांग्रेस और आज की कांग्रेस में काफी बदलाव आया है. क्या कांग्रेस पार्टी अपनी मूल भावना से भटक गयी है. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि किसी भी संगठन में या किसी भी व्यक्ति के जीवन मे उतार-चढ़ाव आता रहता है. आज भी हमारी कई प्रदेशों में सरकार है. कई जगहों पर हम दूसरे नम्बर पर हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह भाजपा ने छल-कपट करके हमारी सरकार गिरा दी. पीएल पुनिया ने कहा कि यूपी में चुनाव होने वाले (UP Assembly Election 2022) हैं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी : कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (Congress Leader PL Punia) ने कहा कि आज जो नेता राष्ट्रवाद की बात करते हैं उन लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया था. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने गांधीजी के आंदोलन का विरोध किया था. देश को आजाद कराने में पूरा श्रेय कांग्रेस को जाता है.

पीएल पुनिया ने कहा कि देश आज तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, जिसकी नींव कांग्रेस ने ही रखी है. हिंदुस्तान आज अगर अग्रिम पंक्ति में माना जाता है तो वह कांग्रेस की ही देन है.

पीएल पुनिया

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने अप्रत्यक्ष रुप से आरएसएस और उसकी सहयोगी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग आज राष्ट्रवाद की बात करते हैं, उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों का साथ दिया था और गांधीजी के आंदोलन का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ें - आगरा पहुंचीं प्रियंका गांधी, चुनाव में उतारेंगी दलित प्रत्याशी...पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस पार्टी ने अपने लंबे सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे. पहले की कांग्रेस और आज की कांग्रेस में काफी बदलाव आया है. क्या कांग्रेस पार्टी अपनी मूल भावना से भटक गयी है. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि किसी भी संगठन में या किसी भी व्यक्ति के जीवन मे उतार-चढ़ाव आता रहता है. आज भी हमारी कई प्रदेशों में सरकार है. कई जगहों पर हम दूसरे नम्बर पर हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह भाजपा ने छल-कपट करके हमारी सरकार गिरा दी. पीएल पुनिया ने कहा कि यूपी में चुनाव होने वाले (UP Assembly Election 2022) हैं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.