बाराबंकी: महाराष्ट्र में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ ईडी द्वारा धन शोधन का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है जो भी भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके अनैतिक कार्यों और गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगा वो उनके टारगेट में आ जाएगा.
इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई पर लगाया बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप-
पीएल पुनिया ने कहा कि इनकम टैक्स ,ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं.उन्होंने कहा ये कोई पहला मामला नहीं है. पुनिया ने आरोप लगाया कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है एक के बाद एक ऐसे लोगों के खिलाफ कभी इनकम टैक्स, कभी ईडी और कभी सीबीआई कार्रवाई कर रही है. जैसे ये एजेंसियां बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं कि सरकार के खिलाफ जो बोलेगा उसी को टारगेट बना दिया जाता है. उसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: CM योगी ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से किया संवाद
शरद पवार को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई-
बताते चलें कि महाराष्ट्र में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ ईडी द्वारा धन शोधन का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई हाई कोर्ट के निर्देशों पर शरद पवार उनके भतीजे अजीत पवार और 70 अन्य के खिलाफ 25 हजार करोड रुपये के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले का मामला दर्ज किया गया है. ठीक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पीएल पूनिया ने बड़ा बयान दिया है.