ETV Bharat / state

PM मोदी राष्ट्रवाद और 370 की मार्केटिंग करके जनता को कर रहे गुमराह : पीएल पुनिया - बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया अपने बेटे के लिए चुनावी मैदान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बेटे के लिए चुनावी जमीन बनाते हुए वह केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल बातों की मार्केटिंग करते हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 1:58 PM IST

बाराबंकी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपने बेटे तनुज पुनिया को एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में जैदपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी बातों की केवल मार्केटिंग करते हैं. वास्तविकता के धरातल पर पांच साल में मोदी और उनकी सरकार ने कोई काम नहीं किया है. राष्ट्रवाद और 370 के नाम पर जनता को गुमराह किया है. नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से जनता को नुकसान पहुंचाया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने अपने बेटे तनुज पुनिया को एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में जैदपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है.
  • तनुज पुनिया वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में जैदपुर की ही सीट से शिकस्त खाई थी.
  • इस बार के लोकसभा के आम चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
  • सांसद होने के बाद जैदपुर विधानसभा की यह सीट फिर से खाली हो गई है और मैदान में एक बार पुनः तनुज पुनिया उतर चुके हैं.
  • पीएल पुनिया जो राजनीति में सफल पारी खेल रहे हैं, अपने बेटे के लिए चुनावी मैदान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
  • बेटे के लिए चुनावी जमीन बनाते हुए वह केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: कांग्रेस ने बढ़ी हुई बिजली दरों का किया विरोध, निकाला लालटेन मार्च

पीएल पुनिया ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को अर्थव्यवस्था और जनता के विरुद्ध बताया
लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था और मंदी के दौर से गुजर रही भारतीय आर्थिक परिस्थिति पर पीएल पुनिया ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पिछले कार्यकाल के पांच साल में कुछ नहीं किया. यही वजह है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. केवल राष्ट्रवाद और झूठ की मार्केटिंग करने से अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होता है. हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि सरकार और व्यवस्था विपक्ष के इस हमले को कैसे लेती है और अर्थनीति और आर्थिक व्यवस्था में सुधार को किस प्रकार व्यवस्थित करती है.

पीएम मोदी अपनी बातों की केवल मार्केटिंग करते हैं. वह पांच साल में कुछ नहीं कर पाए केवल राष्ट्रवाद की मार्केटिंग करते रहे और अब अनुच्छेद 370 पर भी वही कर रहे हैं. मोदी जी केवल जनता को गुमराह करते हैं और झूठे वादे करते हैं, लेकिन जीत अंततः सत्य की होती है और धीरे-धीरे सच बाहर आ ही जाता है.
-डॉ. पी एल पुनिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

बाराबंकी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपने बेटे तनुज पुनिया को एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में जैदपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी बातों की केवल मार्केटिंग करते हैं. वास्तविकता के धरातल पर पांच साल में मोदी और उनकी सरकार ने कोई काम नहीं किया है. राष्ट्रवाद और 370 के नाम पर जनता को गुमराह किया है. नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से जनता को नुकसान पहुंचाया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने अपने बेटे तनुज पुनिया को एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में जैदपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है.
  • तनुज पुनिया वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में जैदपुर की ही सीट से शिकस्त खाई थी.
  • इस बार के लोकसभा के आम चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
  • सांसद होने के बाद जैदपुर विधानसभा की यह सीट फिर से खाली हो गई है और मैदान में एक बार पुनः तनुज पुनिया उतर चुके हैं.
  • पीएल पुनिया जो राजनीति में सफल पारी खेल रहे हैं, अपने बेटे के लिए चुनावी मैदान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
  • बेटे के लिए चुनावी जमीन बनाते हुए वह केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: कांग्रेस ने बढ़ी हुई बिजली दरों का किया विरोध, निकाला लालटेन मार्च

पीएल पुनिया ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को अर्थव्यवस्था और जनता के विरुद्ध बताया
लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था और मंदी के दौर से गुजर रही भारतीय आर्थिक परिस्थिति पर पीएल पुनिया ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पिछले कार्यकाल के पांच साल में कुछ नहीं किया. यही वजह है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. केवल राष्ट्रवाद और झूठ की मार्केटिंग करने से अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होता है. हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि सरकार और व्यवस्था विपक्ष के इस हमले को कैसे लेती है और अर्थनीति और आर्थिक व्यवस्था में सुधार को किस प्रकार व्यवस्थित करती है.

पीएम मोदी अपनी बातों की केवल मार्केटिंग करते हैं. वह पांच साल में कुछ नहीं कर पाए केवल राष्ट्रवाद की मार्केटिंग करते रहे और अब अनुच्छेद 370 पर भी वही कर रहे हैं. मोदी जी केवल जनता को गुमराह करते हैं और झूठे वादे करते हैं, लेकिन जीत अंततः सत्य की होती है और धीरे-धीरे सच बाहर आ ही जाता है.
-डॉ. पी एल पुनिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

Intro:बाराबंकी, 06 सितंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बातों की करते हैं केवल मार्केटिंग. वास्तविकता के धरातल पर 5 साल में मोदी और उनकी सरकार ने कोई काम नहीं किया है. राष्ट्रवाद और 370 के नाम पर जनता को करते हैं गुमराह. नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से जनता को पहुंचाया है नुकसान. धीरे-धीरे सच बाहर आता है, और समय आने पर यहां भी वही होगा. अंत में सत्य की जीत होगी और गुमराह करने वालों की हार होगी.


Body:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपने बेटे तनुज पुनिया को, एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में जैदपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. तनुज पुनिया वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में जयपुर की ही सीट से शिकस्त खाई थी और इस बार के लोकसभा के आम चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन सांसद होने के बाद जैदपुर विधानसभा की यह सीट फिर से खाली हो गई है ,और मैदान में एक बार पुनः तनुज पुनिया उतर चुके हैं. अब देखने वाली बात यह है कि उन्हें इस बार जीत का स्वाद चखने को मिलता है या नहीं. लेकिन उनके पिता जो राजनीति में सफल पारी खेल रहे हैं ,अपने बेटे के लिए चुनावी मैदान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
बेटे के लिए चुनावी जमीन बनाते हुए वह केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं. इस बार उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार्केटिंग करने में सिद्धहस्त बताते हुए कहा है कि, वह 5 साल में कुछ नहीं कर पाए केवल राष्ट्रवाद की मार्केटिंग करते रहे और अब अनुच्छेद 370 पर भी वही कर रहे हैं.
मार्केटिंग करने में प्रधानमंत्री को अनुभवी बताते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि, मोदी जी केवल जनता को गुमराह करते हैं, और झूठे वायदे करते हैं. लेकिन जीत अंततः सत्य की होती है और धीरे-धीरे सच बाहर आ ही जाता है.
पीएल पुनिया ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को अर्थव्यवस्था और जनता के विरुद्ध बताया.


Conclusion:लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था और मंदी के दौर से गुजर रही भारतीय आर्थिक परिस्थिति पर पीएल पुनिया ने तंज कसते हुए कहा कि , सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया. यही वजह है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. केवल राष्ट्रवाद और झूठ की मार्केटिंग करने से अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होता है.
हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि सरकार और व्यवस्था विपक्ष के इस हमले को कैसे लेती है, और अर्थनीति और आर्थिक व्यवस्था में सुधार को किस प्रकार व्यवस्थित करती है, यह देखने वाली बात होगी.



bite

1- डॉ. पी एल पुनिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी.


रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.