बाराबंकी: भीषण ठंड के चलते पूरे प्रदेश का जनजीवन बेहाल है. लोग घरों में दुबके हैं या फिर आग के सहारे समय बिता रहे हैं. कोहरा भी लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है. सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग अब अपने तरीके से इसके उपाय में भी जुट गए हैं. जगह-जगह अलाव जलते देखे जा सकते हैं. प्रशासन ने अलाव के इंतजाम तो किये हैं, लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं. ऐसे में जनपद में ठंड के मौसम में अंगीठी की डिमांड बढ़ गई है.
- बीते एक हफ्ते से ठंड का प्रकोप जारी है.
- पारा गिरने की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.
- ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं .
- लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने के लिए जतन कर रहे हैं.
- तमाम लोग कोयले से जलने वाली अंगीठी का सहारा ले रहे हैं.
- दुकानदारों का कहना है कि कोयले की मांग तो बढ़ी है, लेकिन कोयले की कमी और महंगाई के चलते आम आदमी परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें - सर्दी ने ढाया सितम, कड़ाके की ठंड से ठिठुर रही दिल्ली