बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने देश की सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े हुए मुद्दों पर कांग्रेस, सपा और बसपा को आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस की पिछलग्गू है.
क्या-क्या बोले सीएम योगी
- सपा-बसपा और कांग्रेस के लोग आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की बात करते हैं.
- आतंकवादियों को वोट बैंक से जोड़कर देखते हैं.
- इसी वजह से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाते हैं.
- अयोध्या में हुए हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादी समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर आए थे.
- इसलिए समझ सकते हैं कि समाजवादी पार्टी का झंडा किस हद तक देश की सुरक्षा में खतरा पैदा कर रहा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम जन्मभूमि, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, सीआरपीएफ कैंप रामपुर समेत लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी की कचहरी में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस के द्वारा कड़ी कार्रवाई न करने की जमकर निंदा की. देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर इन सभी को असफल बताया. वहीं अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आने के बाद एक भी आतंकवादी हमला नहीं हुआ.