ETV Bharat / state

विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, छात्रों के नायाब मॉडल देख लोग हुए हैरान - छात्रों का सम्मान

बाराबंकी में जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

barabanki
बाराबंकी में बाल विज्ञान प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:14 PM IST

बाराबंकीः माध्यमिक स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदाकर उन्हें नए-नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करने के मकसद से जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. छात्रों को सम्मानित करने पहुंची सीडीओ ने ऐसी विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि विज्ञान ऐसा ज्ञान है, जो न केवल अंधविश्वास को खत्म करता है, बल्कि तमाम समस्याओं का निदान भी करता है.

barabanki
छात्रों ने पेश किये मॉडल
50 विद्यालय के छात्र हुए शामिलइस प्रतियोगिता में जिले के 50 विद्यालयों के 70 स्टूडेंट्स ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कम खर्च और घर की अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किये गए मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे. कई मॉडल तो ऐसे थे, जिन्हें देखकर लोग बच्चों की प्रतिभा का लोहा मान गए. बिजली ऊर्जा की बचत, पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के उपाय, रक्षा विभाग के मॉडल, जल संचयन के एक से एक मॉडल देखकर लोग हैरान रह गए.
barabanki
बाल विज्ञान प्रतियोगिता

बेस्ट चुनने में निर्णायकों को करनी पड़ी मशक्कत
एक से एक नायाब मॉडल देखकर निर्णायक मंडल के सदस्यों को बेस्ट चुनने में खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. हर तरह से निरीक्षण के बाद तीन मॉडल सीनियर वर्ग में और तीन जूनियर वर्ग में सबसे अच्छे पाए गए. इसके अलावा 10 मॉडलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये दिए गए. साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में दस मॉडलों को एक-एक हजार रुपये दिए गए.

barabanki
छात्रों को किया गया सम्मानित

बाराबंकीः माध्यमिक स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदाकर उन्हें नए-नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करने के मकसद से जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. छात्रों को सम्मानित करने पहुंची सीडीओ ने ऐसी विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि विज्ञान ऐसा ज्ञान है, जो न केवल अंधविश्वास को खत्म करता है, बल्कि तमाम समस्याओं का निदान भी करता है.

barabanki
छात्रों ने पेश किये मॉडल
50 विद्यालय के छात्र हुए शामिलइस प्रतियोगिता में जिले के 50 विद्यालयों के 70 स्टूडेंट्स ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कम खर्च और घर की अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किये गए मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे. कई मॉडल तो ऐसे थे, जिन्हें देखकर लोग बच्चों की प्रतिभा का लोहा मान गए. बिजली ऊर्जा की बचत, पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के उपाय, रक्षा विभाग के मॉडल, जल संचयन के एक से एक मॉडल देखकर लोग हैरान रह गए.
barabanki
बाल विज्ञान प्रतियोगिता

बेस्ट चुनने में निर्णायकों को करनी पड़ी मशक्कत
एक से एक नायाब मॉडल देखकर निर्णायक मंडल के सदस्यों को बेस्ट चुनने में खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. हर तरह से निरीक्षण के बाद तीन मॉडल सीनियर वर्ग में और तीन जूनियर वर्ग में सबसे अच्छे पाए गए. इसके अलावा 10 मॉडलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये दिए गए. साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में दस मॉडलों को एक-एक हजार रुपये दिए गए.

barabanki
छात्रों को किया गया सम्मानित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.