ETV Bharat / state

बाराबंकी: झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की मदद करने पहुंची चाइल्ड लाइन टीम - लॉकडाउन बाराबंकी

बाराबंकी जिले की चाइल्ड लाइन 1098 टीम लॉकडाउन के समय झुग्गी में रहने वाले बच्चों की मदद कर रही है. इस दौरान वह उनके झोपड़ियों में पहुंचकर उनको साफ सफाई के प्रति जागरुक कर रही है. साथ ही बच्चों को मास्क और साबुन देकर उनके परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रही हैं.

बच्चों की मदद करने में पहुंची चाइल्ड लाइन टीम
बच्चों की मदद करने में पहुंची चाइल्ड लाइन टीम
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:37 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:39 PM IST

बाराबंकी: बच्चों के अधिकारों और हितों के लिए काम करने वाली जनपद की चाइल्ड लाइन 1098 टीम लॉकडाउन के दौरान झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की मदद करने में जुटी है. बच्चे स्वस्थ रहें और उनमें संक्रमण न फैले इसके लिए टीम ऐसी बस्तियों में जाकर बच्चों के हालात का जायजा ले रही हैं. साथ ही बच्चों को साफ सफाई के लिए जागरूक कर रही हैं. टीम ने नगर के समीप एक बस्ती में पहुंचकर करीब सौ बच्चों को मास्क और साबुन देकर उनके परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया.

नगर के पल्हरी चौराहे के समीप स्थित शिवजीपुरम में भिटारा में झुग्गी झोपड़ी बनाकर करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवार रहते हैं. परिवार के लोग फेरी लगाकर जीवन यापन करते हैं. इन झोपड़ियों में सौ के करीब बच्चे रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान इन परिवारों की मजदूरी बंद हो गई है. फेरी के लिए परिवार के लोग निकल नहीं सकते, लिहाजा इनकी रोजी रोटी का संकट है.

प्रशासन की ओर से संचालित कम्युनिटी किचन इनको भोजन उपलब्ध करा रही है. परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होने से बच्चों के पालन पोषण का भी संकट है. जनपद चाइल्ड लाइन 1098 की टीम इन बच्चों सुरक्षित रखने के लिए परिवार को स्वछता के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रही है. टीम के सदस्य इन बच्चों को मास्क और साबुन बांटकर उनको साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ ही इन बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित कर रहे हैं.

बाराबंकी: बच्चों के अधिकारों और हितों के लिए काम करने वाली जनपद की चाइल्ड लाइन 1098 टीम लॉकडाउन के दौरान झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की मदद करने में जुटी है. बच्चे स्वस्थ रहें और उनमें संक्रमण न फैले इसके लिए टीम ऐसी बस्तियों में जाकर बच्चों के हालात का जायजा ले रही हैं. साथ ही बच्चों को साफ सफाई के लिए जागरूक कर रही हैं. टीम ने नगर के समीप एक बस्ती में पहुंचकर करीब सौ बच्चों को मास्क और साबुन देकर उनके परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया.

नगर के पल्हरी चौराहे के समीप स्थित शिवजीपुरम में भिटारा में झुग्गी झोपड़ी बनाकर करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवार रहते हैं. परिवार के लोग फेरी लगाकर जीवन यापन करते हैं. इन झोपड़ियों में सौ के करीब बच्चे रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान इन परिवारों की मजदूरी बंद हो गई है. फेरी के लिए परिवार के लोग निकल नहीं सकते, लिहाजा इनकी रोजी रोटी का संकट है.

प्रशासन की ओर से संचालित कम्युनिटी किचन इनको भोजन उपलब्ध करा रही है. परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होने से बच्चों के पालन पोषण का भी संकट है. जनपद चाइल्ड लाइन 1098 की टीम इन बच्चों सुरक्षित रखने के लिए परिवार को स्वछता के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रही है. टीम के सदस्य इन बच्चों को मास्क और साबुन बांटकर उनको साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ ही इन बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित कर रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.