बाराबंकी: छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेलसोमवार को कबीर पंथ के विशाल आश्रम में आ रहे हैं. मसौली थाना क्षेत्र में स्थित संत कबीर अध्यात्म संस्थान में आयोजित सद्गुरु विशाल देव की 43वीं पुण्यतिथि में वह शामिल होंगे औरयहां आयोजित भंडारे और सत्संग में भी हिस्सा लेंगे.
मसौली थाना क्षेत्र के मूंजापुर गांव में कल्याणी नदी के किनारे बने संत कबीर अध्यात्म संस्थान में सोमवार को छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे. यहविशाल आश्रम तकरीबन पांच दशक पहले सद्गुरु विशाल देव ने बनवाया था. हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर यहां विशाल भंडारा और सत्संग होता है, जिसमें मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, दिल्ली, बिहार और नेपाल से सैकड़ों भक्त यहां आते हैं.
आश्रम के स्वामी सदगुरू निष्ठा साहिब ने बताया कि वैसे तो भूपेश बघेल भी यहां के भक्त हैं. आश्रम में कई बार आ चुके भूपेश बघेल बतौर मुख्यमंत्री पहली बार आ रहे हैं. लिहाजा खास तैयारियां की जा रही हैं. प्रशासन भी सतर्क है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साढ़े तीन बजे हेलीकाप्टर से विशाल आश्रम पहुंचेंगे और वहां आयोजित भंडारे और सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पांच बजे वापस लौट जाएंगे.