बाराबंकी: जनपद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर पुलिस के जवानों ने यूनिटी के लिए 5 किमी. की दौड़ लगाई. इस दौड़ को एडीएम संदीप गुप्ता और एडिशनल एसपी अशोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण कर अनावरण किया गया.
पुलिस ने लगाई दौड़
- जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई.
- इस मौके पर नगर के पुलिस लाइंस में 'रन फार यूनिटी' का आयोजन किया गया.
- पुलिस के जवानों ने 5 किमी. की दौड़ लगाई.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: 729 कन्याओं को मिला सुमंगला योजना का लाभ, बांटे गए चेक
- दौड़ की शुरुआत पुलिस लाइंस से की गई.
- पुलिस कार्यालय, डीएम आवास और बस स्टेशन होते हुए पुलिस लाइंस में आकर समाप्त हुई.
- इस दौड़ में एडिशनल एसपी, एडीएम समेत सीओ सिटी ने भी हिस्सा लिया.