बाराबंकी: जिले की फतेहपुर तहसील में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव चिन्ह का वितरण किया. चारों प्रत्याशियों के समर्थकों की मौजूदगी के चलते चुनाव चिन्ह का वितरण ड्रॉ किया गया. मनचाहा चुनाव चिन्ह पाकर प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी प्रत्याशियों ने जोर-शोर के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया है.
- तहसील फतेहपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के मद्देनजर चार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.
- सभागार में बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया.
- प्रथम चुनाव चिन्ह मोहम्मद मशहूर की पुत्री को पंखा, द्वितीय ड्रॉ में इरशाद अहमद को हवाई जहाज चुनाव चिन्ह दिया गया.
- इसके साथ ही तीसरे ड्रॉ में राजकुमारी को शंख और चौथे ड्रॉ में माया देवी को रिक्शा चुनाव चिन्ह मिला.
- प्रत्याशी सुबह करीब 10:00 बजे ही तहसील सभागार पहुंच गए थे.
- प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर हेमंत कुमार यादव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
- 11:00 बजे पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी प्रत्याशियों को ड्रॉ के माध्यम से चुनाव चिन्ह आवंटन किया.
- नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.
इसे भी पढ़ें:- यहां स्ट्रॉबेरी की खेती से किसान हो रहे खुशहाल, एक एकड़ में कमा रहे 9 से 10 लाख मुनाफा