बाराबंकीः पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से दलित समाज और बसपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. आरोपी के खिलाफ दी गई तहरीर के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पूर्व चेयरमैन पर मायावती के समर्थकों ने गंभीर आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी शातिर हिस्ट्रीशीटर है जो सामाजिक सद्भभाव के लिए खतरा बना हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा.
कलेक्ट्रेट पहुंचे मायावती समर्थक
नगरपालिका बाराबंकी के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी वो मुस्लिम विरोधी बयान देते हैं तो कभी हाथरस गैंग रेप पर बयान देकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर गलत टिप्पणी कर दी. इससे दलित समाज में खासा आक्रोश है. आक्रोशित बसपा नेता सुरेश चंद्र गौतम की अगुवाई में दलित समाज ने आरोपी रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज न होने पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचक्रर प्रदर्शन किया.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मायावती समर्थकों ने मांग की कि आरोपी समाज के लिए खतरा है. लिहाजा इसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, गैंगेस्टर और गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए.
इनकी मांग है कि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव द्वारा गंभीर अपराधों के जरिए एवं नगर पालिका परिषद नवाबगंज में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति अर्जित की गई है. जिसकी सीबीआई और ईडी से जांच कराकर चल अचल संपत्ति जब्त की जाए.