बाराबंकी: शहरवासियों को सांसद के प्रयासों से नगर पालिका ने दीपावली गिफ्ट दिया है. पिछले काफी अरसे से बाराबंकी शहर की बदहाल 26 सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है. बुधवार देर शाम भाजपा सांसद ने इन सड़कों के कायाकल्प का शिलान्यास किया. 15वें वित्त आयोग से तीन करोड़ 65 लाख रुपयों की लागत से बनने वाली ये सड़कें दीपावली तक बनकर तैयार हो जाएंगी. धनोखर मंदिर से घण्टाघर होते हुए नागेश्वरनाथ धाम और पीर बटावन होते हुए स्टेशन तक जाने के लिए सड़कें चमाचम नजर आएंगी. इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व और वर्तमान चेयरमैन, भाजपा जिलाध्यक्ष, एसडीएम नवाबगंज और सभासद मौजूद रहे.
जर्जर और बदहाल चल रहीे शहर की सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है. दीपावली तक ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी. शहर की सड़कें पिछले काफी समय से जर्जर चल रही थीं, जिन पर पैदल चलना भी मुश्किल था. नगरवासियों ने कई बार इन सड़कों की मरम्मत के लिए नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई थी. इसके बाद सांसद ने नगर पालिका से बात की और बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ. इसके लिए 15वें वित्त आयोग से 3 करोड़ 65 लाख रुपये का बजट पास हुआ है. बुधवार शाम को सड़क निर्माण के लिए टेंडर पास होने के बाद सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इन 26 सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास कर दिया.
इन इलाकों की सड़कों पर होगा काम
- कोतवाली से पुराने नेबलेट लैया मंडी होते हुए धनोखर चौराहा तक.
- धनोखर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से घण्टाघर सट्टी बाजार होते हुए नागेश्वरनाथ धाम तक.
- नागेश्वरनाथ धाम से पीर बटावन ईदगाह तिराहा संतोषी माता मंदिर होते हुए छाया चौराहा तक.
- छाया चौराहा से घोसियाना होते हुए लायन्स चौराहा तक.
- एंथोनी मोड़ से स्टेशन तक
- लाजपतनगर से छाया तक.