बाराबंकीः जिले में सोमवार शाम घर के बाहर खेलते समय एक बच्चा गायब हो गया था. मंगलवार को गांव के बाहर तालाब में बच्चे का शव मिला. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पर मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत बच्चे के गले पर काला निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं मिट्टी खोदे जाने से तालाब गहरा हो जाने पर ग्रामीणों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया है.
ये है पूरा मामला
बताते चलें कि कुर्सी थाना क्षेत्र के महमूदपुर बनौगा गांव के रहने वाले कुंजबिहारी का 11 वर्षीय पुत्र शिवदीप सोमवार की शाम घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था. रात तक जब वो घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. गांव के बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वो दूसरे कई लड़कों के साथ गांव के बाहर खोदे गए तालाब में नहाने गया था. परिजनों ने तालाब और उसके इर्दगिर्द तलाश शुरू की लेकिन कोई खबर न लगी. सुबह जब परिजन शिवदीप को खोज रहे थे तो गांव के बच्चों ने बताया कि शिवदीप के कपड़े तालाब किनारे पड़े हैं. परिजनों ने वहां जाकर देखा तो शिवदीप का शव तैरता पाया गया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतक बच्चे के गले पर काला निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.परिजनों का आरोप है कि अगर डूबकर मौत हुई होती तो खोजबीन के दौरान शव मिल गया होता.
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
काफी गहरे खोदे गए गड्ढे
जिस तालाब में शिवदीप का शव बरामद हुआ है वो तालाब करीब 20 फिट गहरा है. दरअसल इस गड्ढे को खोदकर मिट्टी किसान पथ पर डाली गई. इतना गहरा गड्ढा होने से इसमें पानी भरा है. इस तरह के कई गड्ढे हैं. ग्रामीणों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया. ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी गहराई तक गड्ढे क्यों खोदे गए जो खतरनाक साबित हो रहे हैं.