ETV Bharat / state

किसान आंदोलन धर्मयुद्ध है, इसमें सभी अपनी आहुति दें : नरेश टिकैत

बाराबंकी में आयोजित किसान महापंचायत में नरेश टिकैत ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसान आंदोलन को धर्मयुद्ध की संज्ञा देते हुए कहा कि यह धर्मयुद्ध है, जिसमें सभी किसानों को बढ़-चढ़कर अपनी आहुति देनी है.

चौधरी नरेश टिकैत
चौधरी नरेश टिकैत
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:51 PM IST

बाराबंकी: हरख में आयोजित किसान महापंचायत में भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही है, लेकिन आय दोगुनी करने के बजाय उसे जमीन से नीचे पहुंचा दिया. इस दौरान महापंचायत में किसानों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. चौधरी नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को धर्मयुद्ध की संज्ञा दी. कहा कि ये धर्मयुद्ध है, जिसमें सभी किसानों को बढ़-चढ़कर अपनी आहुति देनी है.

नरेश टिकैत ने सरकार पर बोला हमला.

किसान महापंचायत में गरजे नरेश टिकैत

जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर विकासखंड हरख के चौराहे के समीप एक मैदान में बुधवार को किसान महापंचायत आयोजित की गई. इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है, लेकिन आय दोगुनी करने के बजाय उसे जमीन से नीचे पहुंचा दिया. नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से बात करने की बात तो कहती है, लेकिन करती कुछ नहीं है. कुछ लोग नए कृषि कानूनों को किसान हित में कहकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. ये सरकार पूरी तरह किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. उन्होंने किसानों से कहा कि अगर किसान इस पर चुप बैठ गए तो आने वाले 20-30 सालों में कोई भी किसान आंदोलन नहीं कर पाएगा.

'किसान आंदोलन धर्मयुद्ध के समान'

नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को धर्मयुद्ध बताया. उन्होंने किसानों को इस धर्मयुद्ध यानी किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर आहुति देने की अपील की. यही नहीं उन्होंने रेहड़ी पटरी, गुमटी वालों को भी चेताया कि वे जाग जाएं, क्योंकि उनका भी रोजगार खतरे में है. नरेश टिकैत ने किसानों से कहा कि किसी के बहकावे में न आएं और न ही आंदोलन को हिंसक बनाएं. उन्होंने किसानों से कहा कि ये हम सबकी लड़ाई है, इसमें साथ दीजिए, सफलता जरूर मिलेगी.

बाराबंकी: हरख में आयोजित किसान महापंचायत में भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही है, लेकिन आय दोगुनी करने के बजाय उसे जमीन से नीचे पहुंचा दिया. इस दौरान महापंचायत में किसानों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. चौधरी नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को धर्मयुद्ध की संज्ञा दी. कहा कि ये धर्मयुद्ध है, जिसमें सभी किसानों को बढ़-चढ़कर अपनी आहुति देनी है.

नरेश टिकैत ने सरकार पर बोला हमला.

किसान महापंचायत में गरजे नरेश टिकैत

जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर विकासखंड हरख के चौराहे के समीप एक मैदान में बुधवार को किसान महापंचायत आयोजित की गई. इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है, लेकिन आय दोगुनी करने के बजाय उसे जमीन से नीचे पहुंचा दिया. नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से बात करने की बात तो कहती है, लेकिन करती कुछ नहीं है. कुछ लोग नए कृषि कानूनों को किसान हित में कहकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. ये सरकार पूरी तरह किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. उन्होंने किसानों से कहा कि अगर किसान इस पर चुप बैठ गए तो आने वाले 20-30 सालों में कोई भी किसान आंदोलन नहीं कर पाएगा.

'किसान आंदोलन धर्मयुद्ध के समान'

नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को धर्मयुद्ध बताया. उन्होंने किसानों को इस धर्मयुद्ध यानी किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर आहुति देने की अपील की. यही नहीं उन्होंने रेहड़ी पटरी, गुमटी वालों को भी चेताया कि वे जाग जाएं, क्योंकि उनका भी रोजगार खतरे में है. नरेश टिकैत ने किसानों से कहा कि किसी के बहकावे में न आएं और न ही आंदोलन को हिंसक बनाएं. उन्होंने किसानों से कहा कि ये हम सबकी लड़ाई है, इसमें साथ दीजिए, सफलता जरूर मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.