बाराबंकी : भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने गुरुवार को नामांकन किया. वहीं नामांकन जुलुस में समर्थक बेलगाम होते हुए दिखे. समर्थक पहली बैरिकेडिंग पर रुकने की बजाय दूसरी बैरिकेडिंग तक पहुंच गए. कार्यकर्ताओं और समर्थकों के हुजूम को नामांकन स्थल की तरफ जाने से रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं समर्थक नियमों की अनदेखी करते नजर आए.
भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन जुलुस में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखा गया. भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पुलिस के रोकने के बाद भी दूसरी बैरिकेडिंग तक पहुंच गए. वहां पुलिस को उन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.