बाराबंकी: पूरे डलाई ब्लॉक के पड़रवा गांव में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने देव स्थान पर स्वच्छता कार्यक्रम किया है. गांव वालों ने भी इस कार्यक्रम की काभी सराहना की और बढ़ चढ़कर खुद भी सभाई में हिस्सा लिया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वच्छता कार्यक्रम-
- दरियाबाद विधानसभा में युवा भाजपा कार्यकर्ता आकाश हिंदुस्तानी के नेतृत्व में स्वच्छता कार्य चल रहा है.
- गांव में जाकर के जहां देव स्थानों पर गंदगी देखी जाती है.
- वहां पर सहयोगियों के साथ पहुंचकर उस देवस्थान की सफाई करते हैं.
- स्वच्छता के लिए गांव वालों से अपील भी करते हैं.
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर के एक मिशन चला रहे हैं. इसलिए उनके मिशन को हम लोग पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. गांव-गांव जाकर के स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और गांव में स्वयं अपने सहयोगियों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम चला रहे हैं.
-आकाश गुप्ता , हिंदुस्तानी युवा भाजपा कार्यकर्ता
पढ़ें- बाराबंकी: 'प्रेरणा' ऐप के जरिए अब बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों की गतिविधियों पर रखेगा नजर