ETV Bharat / state

बाराबंकी: सराही झील पर बर्ड फेस्टिवल का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सराही झील है, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में किया. रविवार को इस झील पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र विष्णु सिंह ने कहा कि इस झील को संरक्षित किया जाएगा.

etv bharat
सराही झील पर बर्ड फेस्टिवल का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:48 PM IST

बाराबंकी: जिले की सराही झील का जब से पीएम मोदी ने मन की बात में नाम लिया है, तब से रोज अधिकारियों का दौरा हो रहा है. रविवार को इसी कड़ी में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन वन विभाग ने इस सराही झील पर किया, जिसमें मुख्य अतिथि विष्णु सिंह मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र मौजूद रहे.

सराही झील पर बर्ड फेस्टिवल का किया गया आयोजन


विष्णु सिंह ने बताया कि इस झील को पहले संरक्षित किया जाएगा और जिन लोगों की जमीनें हैं, उन जमीनों को सरकार अपने कब्जे में लेगी. जो इसमें बर्ड हैं, उनकी गिनती की जाएगी और इसको पक्षी विहार बनाया जाएगा. फिर भारत सरकार से इसके लिए बजट आएगा और भी बहुत काम इसमें होंगे.


उन्होंने इसका श्रेय क्षेत्रीय लोगों को दिया और इस क्षेत्र के एसडीएम राजीव शुक्ला को श्रेय दिया. उन्होंने मीडिया जगत का भी धन्यवाद किया कि आज मीडिया की वजह से ही यह खबर दिखाई गई, जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात में सराही झील का जिक्र किया. किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि प्रशासन अच्छा कार्य कर रहा है और पीएम मोदी ने क्षेत्र का नाम लिया बहुत ही अच्छा किया. हम लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- बाराबंकीः सरस मेले के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबन बनाने की दी गई प्रेरणा

बाराबंकी: जिले की सराही झील का जब से पीएम मोदी ने मन की बात में नाम लिया है, तब से रोज अधिकारियों का दौरा हो रहा है. रविवार को इसी कड़ी में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन वन विभाग ने इस सराही झील पर किया, जिसमें मुख्य अतिथि विष्णु सिंह मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र मौजूद रहे.

सराही झील पर बर्ड फेस्टिवल का किया गया आयोजन


विष्णु सिंह ने बताया कि इस झील को पहले संरक्षित किया जाएगा और जिन लोगों की जमीनें हैं, उन जमीनों को सरकार अपने कब्जे में लेगी. जो इसमें बर्ड हैं, उनकी गिनती की जाएगी और इसको पक्षी विहार बनाया जाएगा. फिर भारत सरकार से इसके लिए बजट आएगा और भी बहुत काम इसमें होंगे.


उन्होंने इसका श्रेय क्षेत्रीय लोगों को दिया और इस क्षेत्र के एसडीएम राजीव शुक्ला को श्रेय दिया. उन्होंने मीडिया जगत का भी धन्यवाद किया कि आज मीडिया की वजह से ही यह खबर दिखाई गई, जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात में सराही झील का जिक्र किया. किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि प्रशासन अच्छा कार्य कर रहा है और पीएम मोदी ने क्षेत्र का नाम लिया बहुत ही अच्छा किया. हम लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- बाराबंकीः सरस मेले के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबन बनाने की दी गई प्रेरणा

Intro:बाराबंकी. जिले के सराही झील का जब से पीएम मोदी ने मन की बात में नाम लिया है तब से रोज अधिकारियों का दौरा होता है आज इसी कड़ी में .बर्ड फेस्टिवल .का आयोजन वन विभाग ने इस सराही झील पर किया जिसमें मुख्य अतिथि विष्णु सिंह मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र मौजूद रहे।




Body:मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र विष्णु सिंह ने बताया की इस झील को पहले संरक्षित किया जाएगा और जिन लोगों की जमीनें हैं उन जमीनों को सरकार अपने कब्जे में लेगी और जो इसमें बर्ड हैं उनकी गिनती की जाएगी और इसको पक्षी विहार बनाया जाएगा फिर भारत सरकार से इसके लिए बजट आएगा और भी बहुत काम इसमें होंगे।
मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र विष्णु सिंह ने इसका श्रेय क्षेत्रीय लोगों को दिया और इस क्षेत्र के एसडीएम राजीव शुक्ला जी को श्रेय दिया और मीडिया जगत का भी धन्यवाद किया कि आज मीडिया की वजह से ही यह खबर दिखाई गई जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात में इस सराही झील का जिक्र किया.


Conclusion:वही किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि प्रशासन अच्छा कार्य कर रहा है और मोदी जी ने क्षेत्र का नाम लिया बहुत ही अच्छा किया और हम लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे।
आज इस मौके पर एसडीएम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला .
एके शुक्ला मुख्य वन संरक्षक अयोध्या भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्वाला सिंह जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी मीन नगर प्रधान प्रतिनिधि राम जी दास मगन बिहारी शुक्ला व कवि सम्राट गुप्ता शिवम सिंह शिवाय व पी डी जैन इंटर कॉलेज के अध्यापक प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा सुरेश द्विवेदी मास्टर शिव कुमार गुप्ता पंडित शिव कुमार पांडे आदि लोग उपस्थित रहे.


बाइट. विष्णु सिंह मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र.

बाइट. ज्वाला सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान संगठन अवस्थी के.

ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.