बाराबंकीः जिले के टिकैतनगर में रविवार शाम को सर्राफा व्यापारी सुरेश जैन से दो बाइक सवार बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. सूचना पर टिकैतनगर कोतवाली के क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह मौके पर जांच के लिए पहुंचे. दोनों लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए. पुलिस उनकी पहचान की कोशिश कर रही है.
सोने-चांदी से भरा था बैग
सुरेश चंद जैन सर्राफा व्यापारी की दुकान क्षेत्र में मुख्य चौराहे पर है. रविवार शाम को दुकान बंद कर सोने-चांदी से भरा बैग लेकर वह अपने घर जा रहे थे. व्यापारी के रास्ते में ही बाइक सवार लुटेरे बैग छीनकर फरार हो गए. व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. टिकैतनगर कोतवाल नारद मुनि सिंह मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह को सूचना दी. पंकज सिंह भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए.
सर्विलांस की मदद
पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि घटना रविवार शाम को 6 बजे टिकैतनगर में घटित हुई. लूट का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित की गई है. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही लुटेरे पुलिस के कब्जे में होंगे. सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है.
व्यापारियों में असुरक्षा की भावना
सूत्रों से जानकारी हुई कि कुछ दिन पहले टिकैतनगर में जब पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाती थी टिकैतनगर के ही कुछ व्यापारी उसका विरोध करते थे. कुछ लोगों का कहना है कि अगर आज ही चेकिंग अभियान चल रहा होता तो शायद यह घटना नहीं होती क्योंकि पुलिस इसी समय चेकिंग अभियान चलाती थी लेकिन व्यापारियों के विरोध के कारण पुलिस को अभियान बंद करना पड़ा था.