बाराबंकी: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में दो जनसभाएं की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भूपेश ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद यह हिटलर और मुसोलिनी का राष्ट्रवाद है, जहां असहमति का कोई स्थान नहीं है. अलग राय रखने वाले को आरएसएस और बीजेपी के द्वारा देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है.
कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाकर नहीं किया एहसान
उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए हटाकर भाजपा ने कोई एहसान नहीं किया है. यह जनसंघ के जमाने से उनके घोषणा पत्र में रहा है. बिना जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रस्ताव पारित किए केंद्र शासित राज्य घोषित करना सही नहीं है. छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तरांचल, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश की विधानसभाओं की अनुमति के बाद बना था. कल को उत्तर प्रदेश में यदि भाजपा चुनाव नहीं जीतती है तो यहां भी केंद्र शासित राज्य बना दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा गांधी के राष्ट्रवाद को मानती है तो बोले गोडसे मुर्दाबाद: भूपेश बघेल
योगी सरकार ने छीनी 25 हजार होमगार्डों की नौकरी
भूपेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार और अकेले महाराष्ट्र में एक करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में 25000 होमगार्डों की नौकरी छीन ली. भूपेश ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिम्मत है तो भाजपा गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाए, नहीं तो आरएसएस और भाजपा गांधीजी से लगाव रखने का नाटक न करे.
गरीबों को नहीं दिए 15 लाख
भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार से लेकर जम्मू कश्मीर और अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार पूरी तरीके से फेल है. सरकार ने जनता से 15 लाख रुपये देने का वादा किया था आखिर वो पैसे सरकार कब देगी.
इसे भी पढ़ें- दुनिया में गाय दूध देती है, लेकिन भारत में वोट देती है : भूपेश बघेल
हमारा राष्ट्रवाद है महावीर और बुध्द का राष्ट्रवाद
उन्होंने कहा कांग्रेस भी राष्ट्रवाद को मानती है और हमारा राष्ट्रवाद महावीर और बुद्ध का राष्ट्रवाद है, हमारा राष्ट्रवाद गुरुनानक देव और कबीर का राष्ट्रवाद है. हमारा राष्ट्रवाद खुसरो और रसखान का राष्ट्रवाद है. हमारा राष्ट्रवाद वेद-उपनिषद की परंपरा और भारतीय संत और महात्माओं की परंपरा, ऋषि मुनियों की परंपरा के आधार पर है. जहां असहमति को भी स्थान मिलता है और कोई कितना भी कमजोर क्यों न हो उसकी बात सुनी जाती है.
भाजपा का राष्ट्रवाद हिटलर से है प्रेरित
उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद यहां का नहीं है. वह हिटलर के देश जर्मनी और मुसोलिनी के देश इटली से आई हुई परंपरा है. जहां विरोधियों की आवाज को कुचल दिया जाता है और उन्हें समाप्त करने तथा देशद्रोही घोषित करने का काम आरएसएस और भाजपा के लोगों द्वारा किया जाता है.
गांधी को मानते हैं तो कहे गोडसे मुर्दाबाद
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती चल रही है वह सभी वर्गों की उन्नति चाहते थे. माताओं बहनों के लिए शिक्षा और स्वावलंबन की व्यवस्था चाहते थे. गांव के विकास के लिए ग्राम स्वराज की उनकी कल्पना थी. इस पर अंग्रेजों ने उनकी हत्या नहीं की, बल्कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से संबंध रखने वाले गोडसे ने उनकी हत्या की, जो समरसता नहीं चाहते थे. यदि भाजपा के लोग सचमुच गांधी जी को मानते हैं तो उनसे कहना चाहता कि वह गोडसे मुर्दाबाद कहें और गोडसे की समस्त कार्यों की निंदा करें.