ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ के भाई की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त - विजय लाल यादव का एक्सीडेंट

निरहुआ के भाई की गाड़ी दुर्गटनाग्रस्त
निरहुआ के भाई की गाड़ी दुर्गटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 4:54 PM IST

16:18 June 30

बाराबंकी : चार दिन पहले आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जीतकर बीजेपी से सांसद बने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बड़े भाई व बिरहा गायक विजय लाल यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब विजय लाल अपने कुछ साथियों के साथ लखनऊ जा रहे थे.

भोजपुरी फिल्म स्टार व बीजेपी सांसद निरहुआ का ट्वीट
भोजपुरी फिल्म स्टार व बीजेपी सांसद निरहुआ का ट्वीट

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
हादसे में विजय लाल यादव गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद निरहुआ के भाई विजय लाल यादव का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह विजय लाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस के पिलर नंबर-48 के पास हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सुबह हुई इस दुर्घटना की जानकारी निरहुआ ने ट्वीट करके साझा की है. निरहुआ ने लिखा कि "बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं. हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे, बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें."

इसे पढ़ें- मेरठ में दो सहेलियों ने की आपस में शादी!, फिर हुआ ये

16:18 June 30

बाराबंकी : चार दिन पहले आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जीतकर बीजेपी से सांसद बने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बड़े भाई व बिरहा गायक विजय लाल यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब विजय लाल अपने कुछ साथियों के साथ लखनऊ जा रहे थे.

भोजपुरी फिल्म स्टार व बीजेपी सांसद निरहुआ का ट्वीट
भोजपुरी फिल्म स्टार व बीजेपी सांसद निरहुआ का ट्वीट

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
हादसे में विजय लाल यादव गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद निरहुआ के भाई विजय लाल यादव का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह विजय लाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस के पिलर नंबर-48 के पास हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सुबह हुई इस दुर्घटना की जानकारी निरहुआ ने ट्वीट करके साझा की है. निरहुआ ने लिखा कि "बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं. हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे, बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें."

इसे पढ़ें- मेरठ में दो सहेलियों ने की आपस में शादी!, फिर हुआ ये

Last Updated : Jun 30, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.