बाराबंकी : जिला पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पति की हत्या कर इसका आरोप गांव के चार लोगों पर लगाकर, केस दर्ज करवाने वाली पत्नी को पुलिस ने 6 महीने बाद गिरफ्तार किया है. वारदात का खुलासा होने के बाद, प्रशासन भी हैरान रह गया.
दरअसल, आये दिन पति द्वारा शराब पीकर की जा रही मारपीट से तंग आकर एक पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर डाली थी. खास बात ये है कि इस राज को छुपाने के लिए पत्नी ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप मढ़ते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों ने जब पड़ताल शुरू की तो है वो हैरान रह गई. जब कड़ी से कड़ी जोड़ी तो मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है मामला-
दरअसल, दरियाबाद थाना क्षेत्र के चकम्बरपुर मजरे जटहा निवासी जुग्गालाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में 22 जुलाई 2021 को पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाने से निकल कर आई थी. करीब डेढ़ महीने बाद यानी 8 सितंबर को जुग्गालाल की पत्नी मंजू ने दरियाबाद थाने में अपने पति की हत्या किए जाने की शिकायत की, और गांव के ही अपने पड़ोसी हरिश्चंद्र समेत चार लोगों के खिलाफ गला दबाकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
छानबीन में खुला राज
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर जब छानबीन शुरू की तो वो हैरान रह गई. इस हत्याकांड को वादिनी मंजू ने ही अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने राधामोहन अग्रवाल समेत इन 20 नेताओं के काटे टिकट...ये रही सूची
ये थी हत्या की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जुग्गालाल जुआ खेलने और शराब पीने का आदी था. इन्हीं बुरी लतों के चलते धीरे-धीरे उसने अपनी सारी संपत्ति बेच डाली थी. जुग्गालाल आये दिन शराब पीकर पत्नी, बच्चों और आसपास के लोगों से लड़ाई झगड़ा करता रहता था. घटना वाले दिन यानी 22 जुलाई को जुग्गालाल शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने पड़ोस में रहने वाले हरिश्चंद्र से लड़ाई झगड़ा किया था. उसके बाद में मृतक जुग्गालाल घर से बकरी ले गया और बेचकर शराब पी गया. जब वह घर वापस आया तो पत्नी ने बकरी का पैसा मांगा. इस पर जुग्गालाल पत्नी को मारने पीटने लगा. पति की पिटाई से आहत और रोज-रोज के इस मारपीट से परेशान पत्नी मंजू ने, पति जुग्गालाल की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद इस राज को छुपाने के लिए उसने पड़ोसी हरिश्चंद्र समेत चार लोगों पर आरोप मढ़ दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप