बाराबंकी: जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हुई निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें एक मुखबिर की खबर पर भिटौली कला गांव से गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपी ने खुलासा किया कि मारपीट का बदला लेने के लिए उसने अपने ही साथी को कुल्हाड़ी से काट डाला था.
सतरिख थाना क्षेत्र के जाटा बरौली गांव में मंगलवार को संदीप उर्फ चुनमुन मिश्रा की गांव में स्थित शराब के ठेके के पास कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतक संदीप के भाई सुशील मिश्रा की तहरीर पर गांव के ही तीन युवकों जुनैद, अहमद अली और खिचड़ी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में एक आरोपी खिचड़ी को गिरफ्तार कर लिया था. उससे पूछताछ के आधार पर उसे बेगुनाह मान छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस घटना की तह तक पहुंच गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गईं और आखिरकार बुधवार को मुख्य आरोपी जुनैद और उसके साथी अहमद अली को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि जुनैद, अहमद अली और मृतक संदीप तीनों में दोस्ती थी. वे तीनों ही नशे के आदी थे. जुनैदड्रग्स लेता था जबकिसंदीप शराब पीता था. आरोपी जुनैद की मानें तो संदीप आएदिन शराब पीकर उसके घर पर गाली-गलौज करता था. एक दिन मेहमानों के सामने भी उसने गाली-गलौज की थी. जब वो मना करने उसके घर गया तो संदीप ने उसके साथ मारपीट की थी. उसी दिन से जुनैद, संदीप से रंजिश रखने लगा. मंगलवार रात जब संदीप शराब के ठेके से बाहर निकला तो जुनैद ने अपने एक अन्य साथी अहमद अली के साथ मिलकर उसे कुल्हाड़ी से काट डाला.
पुलिस का कहना है कि जुनैद शातिर किस्म का अपराधी है. इससे पहले भी वह दो बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. सीतापुर जिले में एक बस लूट कांड में भी उसका नाम शामिल रहा था. इसके अलावा उस पर एक हत्या का भी आरोप है. शातिर जुनैद, बाराबंकी न्यायालय के लॉकअप कांड में भी आरोपी है.