बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराबंकी जिले के कारागार अधीक्षक समेत चार को निलंबित कर दिया है. जेल मंत्री की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मंगलवार को जेल का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण की किसी को खबर तक नही लग पाई थी. जेल निरीक्षण में उन्हें पाकशाला में तमाम अनियमितता मिली थी. कैदियों को दिया जा रहा भोजन मानक के अनुरूप नहीं था. जेल मंत्री ने निरीक्षण का वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया था.भोजन की गुणवत्ता खराब देखकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने जेल अधीक्षक और पाकशाला की व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी.
जेल राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल अधीक्षक हरिबख़्श सिंह और पाकशाला की व्यवस्था देखने वाले उप कारापाल आशुतोष मिश्रा, जेल वार्डेन राजेश भारती और सुरेश कुमार को निलंबित किये जाने के आदेश दिए. जेल मंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह एवं आईजी जेल को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की सभी जेलों में निरुद्ध कैदियों को निर्धारित मानक के अनुसार भोजन दिया जाए. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश की अन्य जेलों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा और खाद्य सामग्री अधोमानक पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप