ETV Bharat / state

बाराबंकी : घर में मिला पति का शव, पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्या करने का आरोप - barabanki crime update

जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोजा की दलित बस्ती में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के जगन्नाथ का शव उसने घर के अंदर ही पाया गया. उनके गले पर चोट के निशान थे. नाक व कान से खून निकल रहा था.

घर में मिला पति का शव, पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्या करने का आरोप
घर में मिला पति का शव, पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्या करने का आरोप
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 8:18 PM IST

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में घर में सो रहे एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. पत्नी की चीख पुकार पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन आसपास के लोगों की खासी भीड़ जुट गई. मृतक के नाक और कान से खून बह रहा था. गले पर चोट के निशान थे.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के पीछे पत्नी की आशनाई की चर्चा भी है. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

बताते चलें कि जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोजा की दलित बस्ती में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के जगन्नाथ का शव उसने घर के अंदर ही पाया गया. उनके गले पर चोट के निशान थे. नाक व कान से खून निकल रहा था.

यह भी पढ़ें : खुद के ही घर में रखे भूसे के ढेर में मिला महिला का शव, 8 दिन से थी तलाश

बच्चों और पत्नी की चीख पर आसपास के लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई. पड़ोस में रह रहे जगन्नाथ का भाई सत्यनाम भी पहुंचा. उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हत्या के पीछे बताई जा रही पत्नी की आशनाई

परिजनों के मुताबिक जगन्नाथ की पत्नी का टिकरा गांव के मेराज से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जगन्नाथ को हो गई थी. वो इसका विरोध करता था. इसी बात को लेकर जगन्नाथ और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

जगन्नाथ की पत्नी की हरकतों के चलते आसपड़ोस के लोगों को भी अच्छा नहीं लगता था. इससे जगन्नाथ दुखी रहता था. जगन्नाथ के बेटे की मानें तो शनिवार रात भी मेराज उसके घर आया था. पत्नी के मुताबिक बीती रात उसके घर तीन लोग रिंकू, खूंटी और श्यामू ने बैठकर शराब पी थी.

पुलिस ने शुरू की छानबीन

जैदपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि जगन्नाथ के भाई सत्यनाम की तहरीर पर मिराज के नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में घर में सो रहे एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. पत्नी की चीख पुकार पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन आसपास के लोगों की खासी भीड़ जुट गई. मृतक के नाक और कान से खून बह रहा था. गले पर चोट के निशान थे.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के पीछे पत्नी की आशनाई की चर्चा भी है. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

बताते चलें कि जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोजा की दलित बस्ती में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के जगन्नाथ का शव उसने घर के अंदर ही पाया गया. उनके गले पर चोट के निशान थे. नाक व कान से खून निकल रहा था.

यह भी पढ़ें : खुद के ही घर में रखे भूसे के ढेर में मिला महिला का शव, 8 दिन से थी तलाश

बच्चों और पत्नी की चीख पर आसपास के लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई. पड़ोस में रह रहे जगन्नाथ का भाई सत्यनाम भी पहुंचा. उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हत्या के पीछे बताई जा रही पत्नी की आशनाई

परिजनों के मुताबिक जगन्नाथ की पत्नी का टिकरा गांव के मेराज से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जगन्नाथ को हो गई थी. वो इसका विरोध करता था. इसी बात को लेकर जगन्नाथ और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

जगन्नाथ की पत्नी की हरकतों के चलते आसपड़ोस के लोगों को भी अच्छा नहीं लगता था. इससे जगन्नाथ दुखी रहता था. जगन्नाथ के बेटे की मानें तो शनिवार रात भी मेराज उसके घर आया था. पत्नी के मुताबिक बीती रात उसके घर तीन लोग रिंकू, खूंटी और श्यामू ने बैठकर शराब पी थी.

पुलिस ने शुरू की छानबीन

जैदपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि जगन्नाथ के भाई सत्यनाम की तहरीर पर मिराज के नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.