बाराबंकी: सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) के जरिए ऑनलाइन केस डायरी फीडिंग करने पर लखनऊ जोन में बाराबंकी जिले को पहला स्थान हासिल हुआ है. बाराबंकी पुलिस ने केस डायरियों की 83 फीसदी फीडिंग कर रिकॉर्ड बनाया है. इस सफलता के पीछे फीडिंग में लगे पुलिसकर्मियों को कप्तान द्वारा वॉइस टाइपिंग के लिए प्रेरित किए जाने का अहम रोल है.
अत्याधुनिक तकनीकों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को अब बदल दिया है. जिन कामों में पहले समय लगता था अब उनका तुरंत निस्तारण हो जा रहा है. विभाग के लिए सीसीटीएनएस बहुत ही कारगर साबित हो रहा है. एफआईआर पंजीकरण हो या केस डायरी लिखना, चार्ज शीट तैयार करना हो या फाइनल रिपोर्ट लगाना सब कुछ अब बहुत आसान हो गया है.
पढ़ें- लखनऊ: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला, बाबरी मस्जिद की जमीन किसी को नहीं देंगे
लखनऊ जोन में 83 फीसदी ऑनलाइन केस डायरी की फीडिंग कर जिले को पहला स्थान हासिल हुआ है. इस सफलता के पीछे पुलिस कप्तान का अहम रोल है. उन्होंने फीडिंग करने वाले कर्मचारियों को वॉइस टाइपिंग के लिए प्रेरित किया, लेकिन पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की मंशा है कि यह रिकॉर्ड 100 फ़ीसदी का हो.
पढ़ें- मऊ: विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर लखनऊ महानगर में मुकदमा दर्ज
शनिवार को इस काम में लगे पुलिसकर्मियों को तमाम बारीकियों से रूबरू किया किया. समीक्षा बैठक करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि विभाग के हाईटेक हो जाने से खासा लाभ मिल रहा है. समय की बचत के साथ मैन पावर की बचत भी हो रही है. सबसे ज्यादा लाभ जनता को मिल रहा है कि उनके तमाम काम आसानी से हो जा रहे हैं.