ETV Bharat / state

बाराबंकी: कोढ़वा गांव में गन्दगी की भरमार, ग्रामीणों में नाराजगी

यूपी में बाराबंकी के कोढ़वा गांव में गन्दगी की भरमार है. आलम यह है कि गांव में नाली न होने के कारण गांव के सारे घरों का पानी बीते 1 साल से गांव के बीच मैदान में जमा होता है, जिसके चलते भीषण गर्मी में इस जलभराव उठने वाली बदबू के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.

गांव में नहीं है जलनिकासी का उचित प्रबंध.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 2:51 PM IST

बाराबंकी: मामला जनपद के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा का है. गांव में अव्यवस्थाओं की भरमार है. वहां जलनिकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण घरों का गन्दा पानी गांव के बीच में जमा होता है, जिससे आने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बदबू के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है.

गांव में नहीं है जलनिकासी का उचित प्रबंध.

दुर्गंध के कारण लोगों का जीना हुआ मुहाल-

  • जनपद के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में अव्यवस्थाओं और गन्दगी की भरमार है.
  • अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि बस्ती में एक भी शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है.
  • गांव में लगे हुए इंडिया मार्का नल भी खराब पड़े हुए हैं, जिस कारण महिलाओं को पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता है.
  • ग्रामीण नालों को सही कराने के लिए 1076 पर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक 3 माह पूर्व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की थी. कार्यवाही तो दूर अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौका मुआयना करने तक नहीं आया. वहीं उप जिलाधिकारी पंकज सिंह ने बताया है कि 20 जुलाई के बाद समस्या का निस्तारण किया जाएगा.

बाराबंकी: मामला जनपद के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा का है. गांव में अव्यवस्थाओं की भरमार है. वहां जलनिकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण घरों का गन्दा पानी गांव के बीच में जमा होता है, जिससे आने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बदबू के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है.

गांव में नहीं है जलनिकासी का उचित प्रबंध.

दुर्गंध के कारण लोगों का जीना हुआ मुहाल-

  • जनपद के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में अव्यवस्थाओं और गन्दगी की भरमार है.
  • अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि बस्ती में एक भी शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है.
  • गांव में लगे हुए इंडिया मार्का नल भी खराब पड़े हुए हैं, जिस कारण महिलाओं को पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता है.
  • ग्रामीण नालों को सही कराने के लिए 1076 पर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक 3 माह पूर्व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की थी. कार्यवाही तो दूर अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौका मुआयना करने तक नहीं आया. वहीं उप जिलाधिकारी पंकज सिंह ने बताया है कि 20 जुलाई के बाद समस्या का निस्तारण किया जाएगा.

Intro:बाराबंकी :-गांव में नाला और नाली घरों का पानी गांव के मध्य बने नादान में जमा होता है भीषण गर्मी में आलम यह है कि नादान से उठने वाली बदबू के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है आज के समय में ऐसे गांव की परिकल्पना कोई नहीं कर सकता मगर कुछ ऐसा ही है तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कोढ़ हवा में


Body:तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम ,कोडवा में ग्रामीणों को बदबू के कारण रहना मुश्किल ग्रामीण राम मनोहर गौतम संतराम गौतम रामचंद्र गौतम रामू गौतम आदि ने बताया कि उनके गांव में नाली ना होने से घरों का पानी नादान में एकत्र होता है कई वर्षों से पानी पड़े होने के कारण उनमें से आने वाली दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि 3 माह पूर्व इसकी शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी से किया था लेकिन कार्यवाही तो दूर अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौका मुआयना तक करने नहीं आया यहां तक बस्ती में एक भी शौचालय का निर्माण भी अभी तक नहीं कराया गया है और तो और इंडिया मार्का नल भी खराब पड़े हुए हैं जिसके चलते घर की महिलाओं को पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता है जबकि नालों को सही कराने के लिए उन लोगों ने 1076 पर कई बार शिकायत कर चुके हैं नादान के गंदे पानी व शौचालय ना होने से अब तक क्षेत्र की हालत बहुत खराब हो चुकी है


Conclusion:उप जिला अधिकारी पंकज सिंह ने बताया है कि 20 जुलाई के बाद समस्या का निस्तारण किया जाएगा यह आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस भेज दिया गया गणेश शंकर मिश्रा ईटीवी भारत की रिपोर्ट मोबाइल नंबर। 8707760190
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.