बाराबंकी: जिले के विकासखंड हरख के गांव में शनिवार को जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल का आयोजन किया. जहां भारी संख्या फरियादियों की भीड़ उमड़ी. वहीं, जिले के सभी 42 विभागों ने गांव में पहुंचकर स्टॉल लगाए. जिसमें लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही करीब 90 योजनाओं की जानकारी दी गई.
42 विभागों ने गांव में लगाए स्टॉल-
- समाधान और थाना दिवस में फरयादियों की भीड़ उमड़ती है.
- डीएम ने ग्रामीणों के द्वार पर ही जाकर उनकी समस्याएं दूर करने की योजना बनाई.
- इसके तहत गांव-गांव चौपाल आयोजित करने का फैसला किया.
- जिले का पूरा अमला चयनित गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेगा.
- वहीं, पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देगा.
- इसकी शुरुआत के लिए हरख को पहला गांव चुना गया.
यह भी पढ़ें: वाह रे मास्टर साहब! गटक गए बच्चों का मिड-डे-मील
अपनी समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं. हो सकता है इस चौपाल के माध्यम से सुनवाई हो जाए.
रमेश चन्द्र, फरियादी
राशन कार्ड को लेकर दो-तीन बार शिकायत कर चुके हैं. आज फिर से वही शिकायत लेकर यहां आए हैं.
सुधीर कुमार, फरियादी
हमारे पास लोग अपनी शिकायत लेकर कई बार आते है. जिसको लेकर इस चौपाल का आयोजन किया गया है.
डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी