ETV Bharat / state

बाराबंकी: डीएम के चौपाल में बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुंचे फरियादी - barabanki dm organized a chaupal

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिलाधिकारी की पहल से जनता की समस्याओं को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या फरियादियों की भीड़ उमड़ी. वहीं, फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

चौपाल लगाकर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:32 AM IST

बाराबंकी: जिले के विकासखंड हरख के गांव में शनिवार को जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल का आयोजन किया. जहां भारी संख्या फरियादियों की भीड़ उमड़ी. वहीं, जिले के सभी 42 विभागों ने गांव में पहुंचकर स्टॉल लगाए. जिसमें लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही करीब 90 योजनाओं की जानकारी दी गई.

चौपाल लगाकर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं.

42 विभागों ने गांव में लगाए स्टॉल-

  • समाधान और थाना दिवस में फरयादियों की भीड़ उमड़ती है.
  • डीएम ने ग्रामीणों के द्वार पर ही जाकर उनकी समस्याएं दूर करने की योजना बनाई.
  • इसके तहत गांव-गांव चौपाल आयोजित करने का फैसला किया.
  • जिले का पूरा अमला चयनित गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेगा.
  • वहीं, पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देगा.
  • इसकी शुरुआत के लिए हरख को पहला गांव चुना गया.

यह भी पढ़ें: वाह रे मास्टर साहब! गटक गए बच्चों का मिड-डे-मील

अपनी समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं. हो सकता है इस चौपाल के माध्यम से सुनवाई हो जाए.
रमेश चन्द्र, फरियादी
राशन कार्ड को लेकर दो-तीन बार शिकायत कर चुके हैं. आज फिर से वही शिकायत लेकर यहां आए हैं.
सुधीर कुमार, फरियादी
हमारे पास लोग अपनी शिकायत लेकर कई बार आते है. जिसको लेकर इस चौपाल का आयोजन किया गया है.
डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी

बाराबंकी: जिले के विकासखंड हरख के गांव में शनिवार को जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल का आयोजन किया. जहां भारी संख्या फरियादियों की भीड़ उमड़ी. वहीं, जिले के सभी 42 विभागों ने गांव में पहुंचकर स्टॉल लगाए. जिसमें लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही करीब 90 योजनाओं की जानकारी दी गई.

चौपाल लगाकर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं.

42 विभागों ने गांव में लगाए स्टॉल-

  • समाधान और थाना दिवस में फरयादियों की भीड़ उमड़ती है.
  • डीएम ने ग्रामीणों के द्वार पर ही जाकर उनकी समस्याएं दूर करने की योजना बनाई.
  • इसके तहत गांव-गांव चौपाल आयोजित करने का फैसला किया.
  • जिले का पूरा अमला चयनित गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेगा.
  • वहीं, पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देगा.
  • इसकी शुरुआत के लिए हरख को पहला गांव चुना गया.

यह भी पढ़ें: वाह रे मास्टर साहब! गटक गए बच्चों का मिड-डे-मील

अपनी समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं. हो सकता है इस चौपाल के माध्यम से सुनवाई हो जाए.
रमेश चन्द्र, फरियादी
राशन कार्ड को लेकर दो-तीन बार शिकायत कर चुके हैं. आज फिर से वही शिकायत लेकर यहां आए हैं.
सुधीर कुमार, फरियादी
हमारे पास लोग अपनी शिकायत लेकर कई बार आते है. जिसको लेकर इस चौपाल का आयोजन किया गया है.
डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी

Intro:बाराबंकी ,07 सितंबर । अपनी समस्याओं को लेकर जनता दर्शन, समाधान और थाना दिवसों के चक्कर काट रहे फरियादियों के लिए जिलाधिकारी की पहल पर आयोजित हुई महाचौपाल इनके लिए उम्मीद की किरण बन कर आई है। इन्हें लगने लगा है कि अब उनकी समस्याएं दूर हो जाएगी । यही वजह रही कि महाचौपाल में फरियादियों की भीड़ उमड़ आई ।


Body:वीओ - विकासखंड हरख का ये है हरख गांव । जिलाधिकारी की पहल का पहला गांव होने का इसे सौभाग्य मिला । शनिवार को आयोजित हुई महाचौपाल में यहां जिले का पूरा अमला मौजूद रहा । दरअसल जिलाधिकारी के समक्ष होने वाली जनसुनवाई, समाधान और थाना दिवस में उमड़ती भीड़ देख जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही जाकर उनकी समस्याएं दूर करने की योजना बनाई और गांव गांव चौपाल आयोजित करने का फैसला किया । इसके तहत हर शनिवार को जिले का पूरा अमला चयनित गांव पहुंचकर न केवल ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेगा बल्कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देगा । इस शुरुआत के लिए हरख को पहला गांव चुना गया । जिले के सभी 42 विभागों ने गांव पहुंचकर अपने अपने स्टाल लगाए और लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही करीब 90 योजनाओं की जानकारी दी । इन स्टालों पर लोगों ने अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र दिए । कई फरियादियों को उनकी समस्या दूर होने की उम्मीद दिखी तो कई ने इसे महज दिखावा बताया ।
बाईट- रमेश चन्द्र, फरियादी
बाईट- सुधीर कुमार, फरियादी
बाईट- बृजेश कुमार ,फरियादी
बाईट- सतीश चन्द्रा , फरियादी
बाईट- डॉ आदर्श सिंह , जिलाधिकारी बाराबंकी


Conclusion:निश्चय ही जिलाधिकारी की ये पहल सराहनीय है । अब देखना ये है कि जिले के 1169 ग्राम पंचायतों तक ये उम्मीद की किरण पहुंच पाती है या नही ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.