ETV Bharat / state

Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम

ई रिक्शा बैटरी में विस्फोट मारी गई महिला समेत दो बच्चों के शव शुक्रवार को उनके मूल गांव बाराबंकी जिले के मोहमन्दपुर खाला थाना क्षेत्र के ढखवा गांव लाए गए. इस अनहोनी से घरवालों के अलावा पड़ोसी भी हतप्रभ थे और सभी के आंसू बह निकले.

Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम.
Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम.
author img

By

Published : May 13, 2023, 6:59 AM IST

बाराबंकी : लखनऊ में गुरुवार को ई-रिक्शा की बैटरी फटने से हुए धमाके में बाराबंकी के दो बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई थी. शुक्रवार को जब इनके शव बाराबंकी पहुंचे तो घर में चीखपुकार के साथ कोहराम मच गया. घरवालों के अलावा पड़ोसियों की आंखें भी नम थी. लोग ऐसी अनहोनी की कल्पना भी नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद मां-बेटे को एक कब्र में और भतीजी को दूसरी कब्र में दफन किया गया.

Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम.
Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम.
बता दें, बाराबंकी जिले के मोहमन्दपुर खाला थाना क्षेत्र के ढखवा गांव का रहने वाला अंकित गोस्वामी लखनऊ के जुग्गौर में किराए पर रहकर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. अंकित के साथ उनकी पत्नी रोली (23), बेटा कुंज (4) और सात माह का मासूम अमर भी रहते थे. उनके साथ अंकित की दो भतीजियां रिया (11) और शिया (9) भी रहती थीं. बुधवार रात अंकित गोस्वामी ई-रिक्शा चलाकर कमरे पर वापस लौटा. रोज की तरह रिक्शे से बैटरी निकाल कर कमरे में रख दी और रिक्शा बाहर खड़ा कर दिया. गुरुवार को भोर में अंकित सो कर उठा और रिक्शा निकालने की तैयारी में जुट गया. अंकित गोस्वामी कमरे के बाहर जैसे ही निकला कि अचानक तेज धमाका हुआ. पीछे मुड़कर देखा तो कमरा धुंए से भरा हुआ था. चीखता हुआ अंकित कमरे में पहुंचा और परिवार को खोजने लगा. सुबह सुबह तेज धमाके ने पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया.
c
c

आननफानन आसपास के लोग दौड़े और कमरे में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां दोपहर बाद रोली, कुंज और रिया की मौत हो गई. जबकि अमर और शिया की हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार को लखनऊ में ही तीनो शवों का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम के बाद इन शवों को अंकित के गांव लाया गया. शव पहुंचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा रहा. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज किदवई समेत तमाम लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.



यह भी पढ़ें : बहराइच में जमीन के लिए पोते ने की थी बाबा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी : लखनऊ में गुरुवार को ई-रिक्शा की बैटरी फटने से हुए धमाके में बाराबंकी के दो बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई थी. शुक्रवार को जब इनके शव बाराबंकी पहुंचे तो घर में चीखपुकार के साथ कोहराम मच गया. घरवालों के अलावा पड़ोसियों की आंखें भी नम थी. लोग ऐसी अनहोनी की कल्पना भी नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद मां-बेटे को एक कब्र में और भतीजी को दूसरी कब्र में दफन किया गया.

Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम.
Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम.
बता दें, बाराबंकी जिले के मोहमन्दपुर खाला थाना क्षेत्र के ढखवा गांव का रहने वाला अंकित गोस्वामी लखनऊ के जुग्गौर में किराए पर रहकर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. अंकित के साथ उनकी पत्नी रोली (23), बेटा कुंज (4) और सात माह का मासूम अमर भी रहते थे. उनके साथ अंकित की दो भतीजियां रिया (11) और शिया (9) भी रहती थीं. बुधवार रात अंकित गोस्वामी ई-रिक्शा चलाकर कमरे पर वापस लौटा. रोज की तरह रिक्शे से बैटरी निकाल कर कमरे में रख दी और रिक्शा बाहर खड़ा कर दिया. गुरुवार को भोर में अंकित सो कर उठा और रिक्शा निकालने की तैयारी में जुट गया. अंकित गोस्वामी कमरे के बाहर जैसे ही निकला कि अचानक तेज धमाका हुआ. पीछे मुड़कर देखा तो कमरा धुंए से भरा हुआ था. चीखता हुआ अंकित कमरे में पहुंचा और परिवार को खोजने लगा. सुबह सुबह तेज धमाके ने पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया.
c
c

आननफानन आसपास के लोग दौड़े और कमरे में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां दोपहर बाद रोली, कुंज और रिया की मौत हो गई. जबकि अमर और शिया की हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार को लखनऊ में ही तीनो शवों का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम के बाद इन शवों को अंकित के गांव लाया गया. शव पहुंचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा रहा. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज किदवई समेत तमाम लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.



यह भी पढ़ें : बहराइच में जमीन के लिए पोते ने की थी बाबा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.