बाराबंकी : लखनऊ में गुरुवार को ई-रिक्शा की बैटरी फटने से हुए धमाके में बाराबंकी के दो बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई थी. शुक्रवार को जब इनके शव बाराबंकी पहुंचे तो घर में चीखपुकार के साथ कोहराम मच गया. घरवालों के अलावा पड़ोसियों की आंखें भी नम थी. लोग ऐसी अनहोनी की कल्पना भी नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद मां-बेटे को एक कब्र में और भतीजी को दूसरी कब्र में दफन किया गया.
![Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bar-02-dardnak-hadsa-up10008_12052023225150_1205f_1683912110_505.jpg)
![c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bar-02-dardnak-hadsa-up10008_12052023225150_1205f_1683912110_259.jpg)
आननफानन आसपास के लोग दौड़े और कमरे में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां दोपहर बाद रोली, कुंज और रिया की मौत हो गई. जबकि अमर और शिया की हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार को लखनऊ में ही तीनो शवों का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम के बाद इन शवों को अंकित के गांव लाया गया. शव पहुंचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा रहा. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज किदवई समेत तमाम लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.
यह भी पढ़ें : बहराइच में जमीन के लिए पोते ने की थी बाबा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार