ETV Bharat / state

सहायक अभियंता को भाजपा सांसद से मिली धमकी का ऑडियो वायरल, सुरक्षा न मिलने पर मांगी छुट्टी - बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत

बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत और हैदरगढ़ में तैनात सहायक अभियंता संजय गुप्ता के बीच एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये ऑडियो शनिवार का बताया जा रहा है. ऑडियो में सांसद उपेंद्र सिंह रावत सहायक अभियंता को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Etv Bharat
भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 1:30 PM IST

बाराबंकी: जिले में तैनात सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सांसद गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. सहायक अभियंता ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए छुट्टी पर जाने का प्रार्थना पत्र दिया है.

बताते चलें कि बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत और हैदरगढ़ में तैनात सहायक अभियंता संजय गुप्ता के बीच एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये ऑडियो शनिवार का बताया जा रहा है. ऑडियो में सांसद उपेंद्र सिंह रावत सहायक अभियंता को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. सहायक अभियंता संजय गुप्ता ने शारदा सहायक खण्ड 28 हैदरगढ़ के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर छुट्टी दिए जाने की गुहार लगाई है.

भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत और सहायक अभियंता संजय गुप्ता की बातचीत का ऑडियो

इसे भी पढ़े-यूपी में बीच बाजार महिला ने युवक को चप्पल से धुना, देखें वीडियो

संजय गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि सांसद उपेंद्र सिंह रावत मुझे मोबाइल पर अत्यधिक रूप से अभद्र भाषा में धमकी के साथ-साथ प्रताड़ित कर रहे हैं. अभियंता ने लिखा है कि उन्हें उनकी बातों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके साथ कभी भी कहीं भी इनके द्वारा दुर्घटना कराई जा सकती है. अपनी मीटिंगों में बुलाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की जा सकती है. लिहाजा जब तक प्रशासनिक रूप से उनकी सुरक्षा का आश्वासन शासन स्तर से प्राप्त न हो जाय, तब तक उन्हें कार्यालय से छुट्टी पर रहने की स्वीकृति प्रदान की जाए.

etv bharat
सहायक अभियंता संजय गुप्ता का पत्र

दरअसल, शनिवार को त्रिवेदीगंज के दहिला में सांसद उपेंद्र रावत सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे थे. वहां पर ग्रामीणों ने सड़क पर जर्जर पुल का मुद्दा उठा दिया था. इस पर उन्होंने सहायक अभियंता को फोन लगा दिया, जिस दौरान ये बातचीत हुई.

यह भी पढ़े-मिर्जापुर पुलिस चौकी में सिपाही ने दी हत्या की धमकी, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बाराबंकी: जिले में तैनात सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सांसद गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. सहायक अभियंता ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए छुट्टी पर जाने का प्रार्थना पत्र दिया है.

बताते चलें कि बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत और हैदरगढ़ में तैनात सहायक अभियंता संजय गुप्ता के बीच एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये ऑडियो शनिवार का बताया जा रहा है. ऑडियो में सांसद उपेंद्र सिंह रावत सहायक अभियंता को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. सहायक अभियंता संजय गुप्ता ने शारदा सहायक खण्ड 28 हैदरगढ़ के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर छुट्टी दिए जाने की गुहार लगाई है.

भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत और सहायक अभियंता संजय गुप्ता की बातचीत का ऑडियो

इसे भी पढ़े-यूपी में बीच बाजार महिला ने युवक को चप्पल से धुना, देखें वीडियो

संजय गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि सांसद उपेंद्र सिंह रावत मुझे मोबाइल पर अत्यधिक रूप से अभद्र भाषा में धमकी के साथ-साथ प्रताड़ित कर रहे हैं. अभियंता ने लिखा है कि उन्हें उनकी बातों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके साथ कभी भी कहीं भी इनके द्वारा दुर्घटना कराई जा सकती है. अपनी मीटिंगों में बुलाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की जा सकती है. लिहाजा जब तक प्रशासनिक रूप से उनकी सुरक्षा का आश्वासन शासन स्तर से प्राप्त न हो जाय, तब तक उन्हें कार्यालय से छुट्टी पर रहने की स्वीकृति प्रदान की जाए.

etv bharat
सहायक अभियंता संजय गुप्ता का पत्र

दरअसल, शनिवार को त्रिवेदीगंज के दहिला में सांसद उपेंद्र रावत सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे थे. वहां पर ग्रामीणों ने सड़क पर जर्जर पुल का मुद्दा उठा दिया था. इस पर उन्होंने सहायक अभियंता को फोन लगा दिया, जिस दौरान ये बातचीत हुई.

यह भी पढ़े-मिर्जापुर पुलिस चौकी में सिपाही ने दी हत्या की धमकी, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.