बाराबंकी: जिले में पुलिस की तत्परता से बीती रात बैंक लूट की घटना टल गई. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चोरी करने के इरादे से घुसे चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लग गई. घायल चोर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार चोर के दो साथी भागने में कामयाब रहे.
- मामला थाना रामनगर कस्बे के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है.
- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में किसान अपनी जमा पूंजी की धनराशि बचत कर रखते हैं.
- बैंक में बीती रात तीन शातिर चोरों ने बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया.
- चोरों ने बैंक की छत गैस कटर से काट दी.
- छत काटते समय मौके पर पुलिस पहुंच गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस से चोरों की मुठभेड़ शुरू हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि रात के समय जवान पेट्रोलिंग पर थे. रामनगर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से कुछ आवाजें सुनाई दी. मौके पर जवानों ने थाने से पुलिस बल को बुलवाया. पुलिस को देखते ही चोरों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इस मुठभेड़ में एक चोर राजेन्द्र प्रसाद के पैर में गोली लग गई, जबकि इसके दो साथी मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि वह पेशेवर चोर नहीं है, उसे उसके साथी बहला-फुसला कर अपने साथ लाये थे.