बाराबंकी: जिले के नगर पंचायत बेलहरा में जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के चलते गंदगी और जलभराव की समस्या विकराल हो गई है. 3 महिने से सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते यहां साफ-सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
टूटकर बेकार पड़े डस्टबिन-
सभी वार्डों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. साफ-सफाई व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए थे. जिस पर भारी भरकम धनराशि खर्च हुई थी, लेकिन देखरेख के अभाव में चंद माह बाद ही ज्यादातर डस्टबिन टूटकर बेकार हो गए हैं.
जल निकासी की नहीं है व्यवस्था-
नगर पंचायत के जाए तरवाड़ो में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं. जिस कारण संक्रमण रोगों की संभावना प्रबल हो गई है.
खराब पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें-
वहीं, नगर पंचायत द्वारा प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी. ताकि कस्बे के लोगों को रात में दिक्कत ना हो. आलम यह है कि ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें भी लगने कुछ महीनों के बाद ही खराब हो गई.
यह भी पढ़ें: जौनपुर: जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मुर्दों के भी बन रहे हैं मेडिकल सर्टिफिकेट!
जिस संस्था के माध्यम से सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे. उस संस्था को प्रब्लैक लिस्ट कर दिया गया. जिस कारण सफाई कर्मियो का भुगतान नहीं हो पाया है.
-संतोष कुमार चौधरी, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मामला सामने आया है. ईयो को इस बात को लेकर निर्देशित किया गया है.
-डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी