ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर के बहाने बसपा ने फूंका चुनावी बिगुल, निशाने पर सपा-भाजपा - यूपी न्यूज़

बाराबंकी में बसपा का पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर हुआ. इस शिविर के बहाने बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने सपा और बीजेपी पर निशाना साधा.

backward class training camp of bahujan samaj party in barabanki
backward class training camp of bahujan samaj party in barabanki
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 10:25 PM IST

बाराबंकी: केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की जनता शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और रोजगार के लिए भटक रही है. ये बात बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की पूंजीवादी सोच ने डीजल, पेट्रोल और गैस के मूल्यों में की गई बेतहाशा वृद्धि के चलते मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना दूभर हो गया है. वो बुधवार को कुर्सी विधानसभा के फतेहपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में कहा कि सब एकजुट होकर 2022 के चुनावों में भाजपा को उखाड़ फेंकें.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों के लिए बसपा ने बिगुल फूंक दिया. सतीश चंद्र मिश्रा जहां ब्राह्मण समाज को एक जुट करने में जुटे हैं. वहीं पार्टी के दूसरे नेता मायावती के निर्देश पर दूसरे वर्गों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा में पिछड़ा वर्ग का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. फतेहपुर कस्बे में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने लोगों को संबोधित किया.

पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर में शामिल लोग
पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर में शामिल लोग
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, साप्ताहिक लॉकडाउन सिर्फ रविवार को


इस मौके पर भीम राजभर ने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए. कार्यक्रम में पहुंचे मंडल के कई बड़े नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को पार्टी मुखिया मायावती के कार्यकाल की उपलब्धियां बतायीं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के साथ साथ सर्वसमाज का मान सम्मान केवल बसपा में ही सुरक्षित है. बसपा के अलावा किसी भी दल ने इस समाज को शासन सत्ता में भागेदारी देकर मान सम्मान देने का काम नहीं किया. सपा पर भी इन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने केवल वोट लेकर सत्ता सुख भोगने का काम किया.

बाराबंकी: केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की जनता शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और रोजगार के लिए भटक रही है. ये बात बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की पूंजीवादी सोच ने डीजल, पेट्रोल और गैस के मूल्यों में की गई बेतहाशा वृद्धि के चलते मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना दूभर हो गया है. वो बुधवार को कुर्सी विधानसभा के फतेहपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में कहा कि सब एकजुट होकर 2022 के चुनावों में भाजपा को उखाड़ फेंकें.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों के लिए बसपा ने बिगुल फूंक दिया. सतीश चंद्र मिश्रा जहां ब्राह्मण समाज को एक जुट करने में जुटे हैं. वहीं पार्टी के दूसरे नेता मायावती के निर्देश पर दूसरे वर्गों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा में पिछड़ा वर्ग का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. फतेहपुर कस्बे में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने लोगों को संबोधित किया.

पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर में शामिल लोग
पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण शिविर में शामिल लोग
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, साप्ताहिक लॉकडाउन सिर्फ रविवार को


इस मौके पर भीम राजभर ने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए. कार्यक्रम में पहुंचे मंडल के कई बड़े नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को पार्टी मुखिया मायावती के कार्यकाल की उपलब्धियां बतायीं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के साथ साथ सर्वसमाज का मान सम्मान केवल बसपा में ही सुरक्षित है. बसपा के अलावा किसी भी दल ने इस समाज को शासन सत्ता में भागेदारी देकर मान सम्मान देने का काम नहीं किया. सपा पर भी इन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने केवल वोट लेकर सत्ता सुख भोगने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.