ETV Bharat / state

देवां मेले में पहली बार लगाई गई ATS, किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार - देवां मेला

यूपी के बाराबंकी में लगने वाले देवां मेले में पहली बार ATS को भी तैनात किया गया है. दरअसल, इस मेले में प्रदेश के कई जिलों के अलावा कोलकाता, मुम्बई और बिहार समेत कई प्रान्तों के जायरीन जुटते हैं.

देवां मेले में पहली बार लगाई गई ATS
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 7:18 AM IST

बाराबंकी: जिले में लगने वाले ऐतिहासिक देवां मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहली बार ATS के दस्ते को तैनात किया गया है. ये दस्ता मेले में किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगा. यही नहीं मेले में डॉग स्क्वायड और आर्मी की बम डिस्पोजल यूनिट भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.

देवां मेले में पहली बार लगाई गई ATS.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: एसपी ऑफिस के सामने से कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाया बैग

पूरी तरह एलर्ट है प्रशासन
बाराबंकी के देवां मेले में हर वर्ष लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है. मेले में प्रदेश के कई जिलों के अलावा कोलकाता, मुम्बई और बिहार समेत कई प्रान्तों के जायरीन जुटते हैं. जबरदस्त भीड़ होने के चलते पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मेले में एक थाना, एक पुलिस लाइन और आधा दर्जन चौकियां स्थापित की गई हैं. बारह इंस्पेक्टर और 110 सब इंस्पेक्टर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.

सुरक्षा के दृष्टि से पहली बार एटीएस का दस्ता लगाया गया है, जो किसी भी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए मुस्तैद रहेगा. घुड़सवार पुलिस, डॉग स्क्वायड समेत बम डिस्पोजल यूनिट भी लगाई गई है. पांच किमी की परिधि में विशेष सतर्कता रखी जा रही है. बाहर के जिलों की फोर्स समेत पीएसी भी तैनात की गई है. कंट्रोल रूम बनाकर पूरे मेले पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी जायरीन को कोई परेशानी न हो.

बाराबंकी: जिले में लगने वाले ऐतिहासिक देवां मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहली बार ATS के दस्ते को तैनात किया गया है. ये दस्ता मेले में किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगा. यही नहीं मेले में डॉग स्क्वायड और आर्मी की बम डिस्पोजल यूनिट भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.

देवां मेले में पहली बार लगाई गई ATS.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: एसपी ऑफिस के सामने से कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाया बैग

पूरी तरह एलर्ट है प्रशासन
बाराबंकी के देवां मेले में हर वर्ष लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है. मेले में प्रदेश के कई जिलों के अलावा कोलकाता, मुम्बई और बिहार समेत कई प्रान्तों के जायरीन जुटते हैं. जबरदस्त भीड़ होने के चलते पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मेले में एक थाना, एक पुलिस लाइन और आधा दर्जन चौकियां स्थापित की गई हैं. बारह इंस्पेक्टर और 110 सब इंस्पेक्टर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.

सुरक्षा के दृष्टि से पहली बार एटीएस का दस्ता लगाया गया है, जो किसी भी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए मुस्तैद रहेगा. घुड़सवार पुलिस, डॉग स्क्वायड समेत बम डिस्पोजल यूनिट भी लगाई गई है. पांच किमी की परिधि में विशेष सतर्कता रखी जा रही है. बाहर के जिलों की फोर्स समेत पीएसी भी तैनात की गई है. कंट्रोल रूम बनाकर पूरे मेले पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी जायरीन को कोई परेशानी न हो.

Intro:बाराबंकी ,15 अक्टूबर । यूपी के बाराबंकी में लगने वाले ऐतिहासिक देवां मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहली बार ATS के दस्ते को तैनात किया गया है । ये दस्ता मेले में किसी भी प्रकार की आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगा । यही नही मेले में डॉग स्क्वाड और आर्मी की बम डिस्पोजल यूनिट भी चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी ।


Body:वीओ - बताते चले कि देवां मेले में हर वर्ष लाखों की भीड़ जुटती है । मेले में प्रदेश के कई जिलों के अलावा कोलकाता, मुम्बई और बिहार समेत कई प्रान्तों के जायरीन यहां जुटते हैं । जबरदस्त भीड़ होने के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है । हाई लेवल सिक्युरिटी के इंतजाम किए गए हैं । मेले में एक थाना, एक पुलिस लाइन और आधा दर्जन चौकियां स्थापित की गई हैं ।बारह इंस्पेक्टर और 110 सब इंस्पेक्टर चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे । पहली बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से एटीएस का दस्ता लगाया गया है जो किसी भी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए मुस्तैद रहेगा । घुड़सवार पुलिस , डॉग स्क्वाड समेत बम डिस्पोजल यूनिट भी लगाई गई है । पांच किमी की परिधि में विशेष सतर्कता रखी जा रही है । बाहर के जिलों की फोर्स समेत पीएसी भी तैनात की गई है । कंट्रोल रूम बनाकर पूरे मेले पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी जायरीन को कोई परेशानी न हो ।
बाईट- आकाश तोमर , पुलिस अधीक्षक बाराबंकी


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.