बाराबंकी: जनपद में पुलिस खिलाड़ियों को तिरंदाजी करते देख सूबे के एडीजी रूल्स एंड मैनुअल चंद्रप्रकाश भी तिरंदाजी में हाथ आजमाने से अपने आपको रोक नहीं पाए. खिलाड़ियों ने उनकी मदद की, जहां उन्होंने तीन तीर चलाए. ये अलग बात थी कि वो खुद भी नहीं देख पाए कि तीर निशाने पर लगी या नहीं.
एडीजी ने भी की तीरंदाजी
- दसवीं वाहिनी पीएसी के आर्चरी ग्राउंड पर तीन दिवसीय पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता का समापन किया गया.
- पुलिस विभाग के करीब 150 महिला और पुरुष तिरंदाजी करने के लिए जुटे थे.
- एडीजी महोदय ने जब इन खिलाड़ियों को तीर चलाते देखा तो वो रोमांचित हो उठे.
- उन्होंने भी तिरंदाजी आजमाने का फैसला लिया और खिलाड़ियों के मदद से किया.
इसे भी पढ़ें:- ...लोकतंत्र के प्रति इस दिव्यांग महिला के जज्बे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान
एडीजी को तीर चलाने के तरीके बताए और तीर छोड़ने को तैयार कर दिया गया. उन्होंने एक के बाद एक तीन तीर छोड़े लेकिन अंदाजे से छोड़े गए तीर निशाने पर नहीं लगे. वे खुद भी नही देख पाए कि उनके तीर कहां गए. एडीजी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें वास्तविक तीर चलाने का मौका मिला.