ETV Bharat / state

बाराबंकी: आर्चरी प्रतियोगिता का समापन, 150 खिलाड़ियों के साथ एडीजी ने भी की तिरंदाजी - तीन दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता का समापन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में तीन दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका समापन मंगलवार को किया गया. वहीं समापन कार्यक्रम में उपस्थित एडीजी महोदय ने भी तिरंदाजी करने का प्रयास किए और एक के बाद एक तीन तीर छोड़े.

एडीजी ने की तिरंदाजी
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:41 PM IST

बाराबंकी: जनपद में पुलिस खिलाड़ियों को तिरंदाजी करते देख सूबे के एडीजी रूल्स एंड मैनुअल चंद्रप्रकाश भी तिरंदाजी में हाथ आजमाने से अपने आपको रोक नहीं पाए. खिलाड़ियों ने उनकी मदद की, जहां उन्होंने तीन तीर चलाए. ये अलग बात थी कि वो खुद भी नहीं देख पाए कि तीर निशाने पर लगी या नहीं.

एडीजी ने की तिरंदाजी.

एडीजी ने भी की तीरंदाजी

  • दसवीं वाहिनी पीएसी के आर्चरी ग्राउंड पर तीन दिवसीय पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता का समापन किया गया.
  • पुलिस विभाग के करीब 150 महिला और पुरुष तिरंदाजी करने के लिए जुटे थे.
  • एडीजी महोदय ने जब इन खिलाड़ियों को तीर चलाते देखा तो वो रोमांचित हो उठे.
  • उन्होंने भी तिरंदाजी आजमाने का फैसला लिया और खिलाड़ियों के मदद से किया.

इसे भी पढ़ें:- ...लोकतंत्र के प्रति इस दिव्यांग महिला के जज्बे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान

एडीजी को तीर चलाने के तरीके बताए और तीर छोड़ने को तैयार कर दिया गया. उन्होंने एक के बाद एक तीन तीर छोड़े लेकिन अंदाजे से छोड़े गए तीर निशाने पर नहीं लगे. वे खुद भी नही देख पाए कि उनके तीर कहां गए. एडीजी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें वास्तविक तीर चलाने का मौका मिला.

बाराबंकी: जनपद में पुलिस खिलाड़ियों को तिरंदाजी करते देख सूबे के एडीजी रूल्स एंड मैनुअल चंद्रप्रकाश भी तिरंदाजी में हाथ आजमाने से अपने आपको रोक नहीं पाए. खिलाड़ियों ने उनकी मदद की, जहां उन्होंने तीन तीर चलाए. ये अलग बात थी कि वो खुद भी नहीं देख पाए कि तीर निशाने पर लगी या नहीं.

एडीजी ने की तिरंदाजी.

एडीजी ने भी की तीरंदाजी

  • दसवीं वाहिनी पीएसी के आर्चरी ग्राउंड पर तीन दिवसीय पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता का समापन किया गया.
  • पुलिस विभाग के करीब 150 महिला और पुरुष तिरंदाजी करने के लिए जुटे थे.
  • एडीजी महोदय ने जब इन खिलाड़ियों को तीर चलाते देखा तो वो रोमांचित हो उठे.
  • उन्होंने भी तिरंदाजी आजमाने का फैसला लिया और खिलाड़ियों के मदद से किया.

इसे भी पढ़ें:- ...लोकतंत्र के प्रति इस दिव्यांग महिला के जज्बे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान

एडीजी को तीर चलाने के तरीके बताए और तीर छोड़ने को तैयार कर दिया गया. उन्होंने एक के बाद एक तीन तीर छोड़े लेकिन अंदाजे से छोड़े गए तीर निशाने पर नहीं लगे. वे खुद भी नही देख पाए कि उनके तीर कहां गए. एडीजी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें वास्तविक तीर चलाने का मौका मिला.

Intro:बाराबंकी ,23 अक्टूबर । पुलिस खिलाड़ियों को तीरंदाजी करते देख सूबे के एडीजी रूल्स एंड मैनुअल चंद्रप्रकाश भी तीरंदाजी में हाथ आजमाने से अपने आपको रोक नही पाए । खिलाड़ियों ने उनकी मदद की , उन्होंने तीन तीर चलाये अब ये अलग बात है कि वो खुद भी नही देख पाए कि तीर कहाँ लगे ।


Body:वीओ- मंगलवार को बाराबंकी की दसवीं वाहिनी पीएसी के आर्चरी ग्राउंड पर तीन दिवसीय पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता का समापन था । पूरे सूबे के पुलिस विभाग के करीब 150 महिला और पुरुष तीरंदाज यहाँ जुटे थे । एडीजी महोदय ने जब इन खिलाड़ियों को तीर चलाते देखा तो वो रोमांचित हो उठे और उन्होंने भी इसमें हाथ आजमाने का फैसला किया । खिलाड़ियों ने इस काम मे उनकी मदद की । उनको धनुष दिया गया , तीर चलाने के तरीके बताए और तीर छोड़ने को तैयार कर दिया । एडीजी साहब ने एक के बाद एक तीन तीर छोड़े लेकिन अंदाजे से छोड़े गए ये तीर निशाने पर नही लगे । वो खुद भी नही देख पाए कि उनके तीर कहाँ गए । एडीजी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें वास्तविक तीर चलाने का मौका मिला वरना अब तक तमाम बार कागजी तीर ही चलाये हैं ।
बाईट- चन्द्रप्रकाश , एडीजी रूल्स एंड मनुएल्स



Conclusion:रिपोर्ट-अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.