बाराबंकी: जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्री कृष्ण से प्रेरणा लेते हुए बाराबंकी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड ने पूरी तैयारी कर ली है. जैसे भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बहन द्रोपदी की सुरक्षा के लिए अपने आप को प्रस्तुत कर दिया था. वैसे ही पुलिस विभाग अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरीके से मुस्तैद है.
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त-
- पिछले दिनों एडिशनल एसपी आर एस गौतम से एक बच्ची ने अपनी असुरक्षा एवं डर को जाहिर किया था.
- इस बात को लेकर पुलिस अब हर तरह से सुरक्षा के चाक-चौबंद कर रही है.
- पहली बार अभद्रता करने पर ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर रेड कार्ड थमाया जाएगा. उनके परिवार वालों से भी पुलिस मिलेगी.
- यदि दूसरी बार ऐसा करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अब पुलिस विभाग काम करने वाला है.
- जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड की 23 टीमें बनाई गई हैं जो चिन्हित स्थानों पर नजर रखे हुए हैं.
साथ ही साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, स्कूल-कॉलेज के बाहर तथा संवेदनशील मार्गों पर विशेष नजर रख रही है. महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में किसी भी प्रकार से नरमी ना बरतने की पॉलिसी पुलिस अब अपनाने वाली है.
महिलाओं एवं छात्राओं में किसी भी प्रकार का भय न रहे और वह अपने गंतव्य तथा स्कूल कॉलेजों तक बेखौफ होकर जा सके. इसके लिए पुलिस विभाग बहनों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा.
-आर एस गौतम, एडिशनल एसपी