बाराबंकी: कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों को 9 अगस्त की क्रांति के लिए तैयार करने कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लालजी देसाई शनिवार को बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए लोगों की आवाज दबाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा
- सरकार द्वारा जनता की आवाज दबाने के कारण कांग्रेस सेवा दल को फिर से आना पड़ा है.
- कांग्रेस शासनकाल के दौरान भारत में सुचारू रूप से व्यवस्था चल रही थी, इसलिए सेवा दल की जरूरत नहीं पड़ी.
- अब वैचारिक युद्ध काल का समय है.
- पिछले पांच साल से तानाशाही सरकार भारत में कायम है.
- आरएसएस और भाजपा के लोग तिरंगे और राष्ट्रगान को नहीं मानते हैं.
- आरएसएस और भाजपा वंदे मातरम के नाम पर फर्जी प्रेम दिखाकर लोगों का ब्रेनवाश करते हैं.
- RSS जैसा संगठन अपने आप को राष्ट्रवादी कहता है, लेकिन आजादी के आंदोलन में एक बूंद भी खून नहीं बहाया.
- आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई योगदान नहीं रहा.
- कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी कांग्रेस सेवा दल है.
- अब वह इस रीढ़ की हड्डी को मजबूत करेंगे और तानाशाही सरकार और फर्जी राष्ट्रवादियों को उखाड़ कर फेंक देंगे.
क्या है कांग्रेस सेवा दल
- कांग्रेस सेवा दल की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दो वर्ष पूर्व हुई थी.
- कांग्रेस सेवा दल की स्थापना 1923 में हुई.
- RSS की संगठन क्षमता में निरंतर वृद्धि हुई और इसका फायदा 1980 में स्थापित हुई बीजेपी को मिला.
- कांग्रेस सेवा दल राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान अपनी ऊंचाई पर पहुंचा, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद कहीं गुम हो गया.