बाराबंकी: जिले में रामनगर के कटियारा गांव के पास रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड कोल्ड स्टोरेज में दोपहर करीब 3 बजे अमोनिया के रिसाव का प्रेशर बढ़ने के कारण टैंक फट गया. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड सिरौली गौसपुर और बाराबंकी को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया.
बता दें कि अमोनिया टैंक से रिसीवर का गेज ग्लास में प्रेशर बढ़ने लगा जिसके बाद टैंक फट गया. उस समय वहां पर कन्हैया लाल, प्लांट इंजीनियर नरेंद्र कुमार दुबे, ऑपरेटर रमेश कुमार, हेल्पर रोहित मौजूद थे. उन्होंने गैस को रोकने का काफी प्रयास किया. सफलता न मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव रोकने में कामयाब हुईं. इस दौरान जान माल की कोई हानि नहीं हुई है.