बाराबंकीः लॉकडाउन के दौरान जिले में एंबुलेंस का दुरुपयोग करने का एक मामला सामने आया है. दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एंबुलेंस लिखी गाड़ी से प्रतिबंधित पोस्ते के छिलके बरामद किए. मौके से दो तस्कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया.
![illegal narcotics.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6967418_772_6967418_1588008760248.png)
जिले की बदोसराय थाने की पुलिस ने एंबुलेंस लिखी हुई एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने किसी तरह गाड़ी को रोक लिया. इसी बीच एंबुलेंस में पीछे बैठे दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 3 बोरियों में 12-12 किलो और 1 बोरी में 3 किलो यानी कुल 39 किलोग्राम अवैध पोस्ते का छिलका बरामद किया. पकड़ा गया एंबुलेंस चालक प्रेम कुमार सीतापुर जिले के सदरपुर थाने के उमरहा गांव का रहने वाला है.
गिरफ्तार चालक ने बताया कि गाड़ी में बैठे लोगों ने यह बोरियां रामनगर थाने के मुंशीपुरवा गांव से रखी थी और इन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस दोनों फरार व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही पूरे जिले की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि हर एम्बुलेंस की चेकिंग की जाए, लेकिन मरीजों का ध्यान रखा जाए.