ETV Bharat / state

सेवायोजन विभाग से ही मिलेंगी आउटसोर्स नौकरियां - बाराबंकी में रोजगार

शिक्षित युवाओं को नौकरी की तलाश में भटकना न पड़े, इसके लिए हर जिले में सेवायोजन कार्यालय की स्थापना की गई है. इसके लिए जेम पोर्टल यानी गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस और सेवायोजन पोर्टल को इन्टरलिंकड किया गया है.

barabanki news
सेवायोजन विभाग देगा नौकरी.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 2:31 PM IST

बाराबंकी: अब निजी कंपनियों के साथ-साथ आउटसोर्सिंग की भी नौकरियां सेवायोजन विभाग देगा. नए नियमों के मुताबिक, अब सारी रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ही भरी जाएंगी. बदले हालत में सेवायोजन विभाग की उपयोगिता बढ़ गई है.

आयोग की भर्तियों को छोड़कर ज्यादातर विभागों में आउटसोर्सिंग के जरिए रिक्तियां भरी जा रही थीं. अभी तक सर्विस प्रोवाइडर्स मनमाने ढंग से नियुक्तियां करा देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब सेवायोजन में पंजीकरण की बाध्यता अनिवार्य कर दी गई है. नए नियमों के मुताबिक अब सारी रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ही भरी जाएंगी. सेवा प्रदाता को सेवायोजन पोर्टल के जरिए ही कर्मकारों का चयन करना होगा. इसके लिए जेम पोर्टल यानी गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस और सेवायोजन पोर्टल को इन्टरलिंक्ड किया गया है.

सेवायोजन विभाग देगा नौकरी.


विभागीय अधिकारियों का मानना है कि शासन की ये नई व्यवस्था बेरोजगारी दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी. इससे न केवल भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहेगी, बल्कि बेरोजगारों को अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में सीधे भाग लेने का मौका भी मिलेगा.

क्या है भर्ती प्रक्रिया
सबसे पहले जिस विभाग को कर्मकारों की जरूरत होगी, उस विभाग को कर्मकारों की संख्या, योग्यता, शर्तें, वेतन का पूरा ब्योरा जैम पोर्टल पर निविदा या बिड अपलोड करना होगा. जो सेवा प्रदाता कम्पनी विभागीय शर्तों को मंजूर करते हुए कर्मकार देने को तैयार होगी. उसे जैम पोर्टल पर अपनी मंजूरी डालनी होगी. विभाग उन सेवा प्रदाता कम्पनियों में से चुनाव करेगा और एक को फाइनल कर देगा. ये प्रक्रिया बिड एवार्ड कहलाती है.

अभ्यर्थियों का होगा चयन
सेवा प्रदाता कम्पनी उसे देखकर इस बिड को सेवायोजन पोर्टल पर डालेंगे. सेवायोजन पोर्टल पर पहले से पंजीकृत बेरोजगार में से योग्यता के अनुसार चुनाव कर सर्विस प्रोवाइडर्स उनका बाकायदा टेस्ट और इंटरव्यू करेंगे, उसके बाद फाइनल चयन कर उस विभाग में नियुक्ति कराएंगे. रिक्त पद के तीन गुना आवेदन लिए जाएंगे.


जिले में बेरोजगार
जिले में कुल 21,026 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें 17,026 पुरुष और 4,000 महिलाएं हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले में शिक्षा के अनुसार पंजीकृत बेरोजगार इतने हैं.

शिक्षा पुरुष महिला
हाईस्कूल से कम 391 118
हाईस्कूल 4336 1271
इंटरमीडिएट 9255 702
स्नातक 2091 1470
स्नातकोत्तर 931 437
प्राविधिक पुरुष महिला
आईटीआई 402 114
डिप्लोमाधारी 413 58
बीटेक मैकेनिकल 23 01
मेडिकल स्नातक00 00
बीटीसी 29 01
बीएड एलटी 252 298
एमएड00 00

बेरोजगार कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
सेवा मित्र ऐप पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण कराया जा सकता है. ऑनलाइन के लिए कहीं से भी आवेदक अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन के लिए कार्यालय में फार्म उपलब्ध है.


पंजीकरण के दस्तावेज
पंजीकरण के लिए आवेदक को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें उसका सारा डेटा और किस ट्रेड में निपुण है. इसका ब्योरा देना होगा. यही नहीं उसके काम करने का समय और छुट्टी का दिन भी दर्ज होगा. इसके अलावा पुलिस विभाग से निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र भी देना होगा. सेवायोजन पोर्टल बन जाने से कभी सिर्फ पंजीकरण कराने तक ही सीमित रहा सेवायोजन विभाग इस बदले हालात में शिक्षित और कुशल बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं.

बाराबंकी: अब निजी कंपनियों के साथ-साथ आउटसोर्सिंग की भी नौकरियां सेवायोजन विभाग देगा. नए नियमों के मुताबिक, अब सारी रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ही भरी जाएंगी. बदले हालत में सेवायोजन विभाग की उपयोगिता बढ़ गई है.

आयोग की भर्तियों को छोड़कर ज्यादातर विभागों में आउटसोर्सिंग के जरिए रिक्तियां भरी जा रही थीं. अभी तक सर्विस प्रोवाइडर्स मनमाने ढंग से नियुक्तियां करा देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब सेवायोजन में पंजीकरण की बाध्यता अनिवार्य कर दी गई है. नए नियमों के मुताबिक अब सारी रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ही भरी जाएंगी. सेवा प्रदाता को सेवायोजन पोर्टल के जरिए ही कर्मकारों का चयन करना होगा. इसके लिए जेम पोर्टल यानी गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस और सेवायोजन पोर्टल को इन्टरलिंक्ड किया गया है.

सेवायोजन विभाग देगा नौकरी.


विभागीय अधिकारियों का मानना है कि शासन की ये नई व्यवस्था बेरोजगारी दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी. इससे न केवल भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहेगी, बल्कि बेरोजगारों को अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में सीधे भाग लेने का मौका भी मिलेगा.

क्या है भर्ती प्रक्रिया
सबसे पहले जिस विभाग को कर्मकारों की जरूरत होगी, उस विभाग को कर्मकारों की संख्या, योग्यता, शर्तें, वेतन का पूरा ब्योरा जैम पोर्टल पर निविदा या बिड अपलोड करना होगा. जो सेवा प्रदाता कम्पनी विभागीय शर्तों को मंजूर करते हुए कर्मकार देने को तैयार होगी. उसे जैम पोर्टल पर अपनी मंजूरी डालनी होगी. विभाग उन सेवा प्रदाता कम्पनियों में से चुनाव करेगा और एक को फाइनल कर देगा. ये प्रक्रिया बिड एवार्ड कहलाती है.

अभ्यर्थियों का होगा चयन
सेवा प्रदाता कम्पनी उसे देखकर इस बिड को सेवायोजन पोर्टल पर डालेंगे. सेवायोजन पोर्टल पर पहले से पंजीकृत बेरोजगार में से योग्यता के अनुसार चुनाव कर सर्विस प्रोवाइडर्स उनका बाकायदा टेस्ट और इंटरव्यू करेंगे, उसके बाद फाइनल चयन कर उस विभाग में नियुक्ति कराएंगे. रिक्त पद के तीन गुना आवेदन लिए जाएंगे.


जिले में बेरोजगार
जिले में कुल 21,026 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें 17,026 पुरुष और 4,000 महिलाएं हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले में शिक्षा के अनुसार पंजीकृत बेरोजगार इतने हैं.

शिक्षा पुरुष महिला
हाईस्कूल से कम 391 118
हाईस्कूल 4336 1271
इंटरमीडिएट 9255 702
स्नातक 2091 1470
स्नातकोत्तर 931 437
प्राविधिक पुरुष महिला
आईटीआई 402 114
डिप्लोमाधारी 413 58
बीटेक मैकेनिकल 23 01
मेडिकल स्नातक00 00
बीटीसी 29 01
बीएड एलटी 252 298
एमएड00 00

बेरोजगार कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
सेवा मित्र ऐप पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण कराया जा सकता है. ऑनलाइन के लिए कहीं से भी आवेदक अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन के लिए कार्यालय में फार्म उपलब्ध है.


पंजीकरण के दस्तावेज
पंजीकरण के लिए आवेदक को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें उसका सारा डेटा और किस ट्रेड में निपुण है. इसका ब्योरा देना होगा. यही नहीं उसके काम करने का समय और छुट्टी का दिन भी दर्ज होगा. इसके अलावा पुलिस विभाग से निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र भी देना होगा. सेवायोजन पोर्टल बन जाने से कभी सिर्फ पंजीकरण कराने तक ही सीमित रहा सेवायोजन विभाग इस बदले हालात में शिक्षित और कुशल बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.