बाराबंकी: दिनों दिन घट रहे लिंगानुपात से निपटने के लिए जनपद में लोगों को बेटी बचाने की शपथ दिलाई गई. नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले की उदीयमान बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया.
इस मौके पर हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर लाने में पीएम मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है.
कन्या भ्रूण हत्या के चलते घट रहे लिंगानुपात से सामाजिक कुरीतियां फैल रही हैं. बेटियों को बचाने के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लिंगानुपात की बराबरी के लिए एक बड़ा कदम है.
इसे भी पढ़ें:-दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित
उनकी सरकार इस योजना के तहत बेटियों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. सरकार बेटियों को पढ़ा रही है. उनको नौकरियां दे रही है ताकि लोग इन बेटियों से प्रेरणा लें और बेटियों को उपेक्षित न समझें
-बैजनाथ रावत ,भाजपा विधायक, हैदरगढ़