ETV Bharat / state

बाराबंकी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 60 मुकदमे दर्ज, 51 भेजे गए जेल - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में जिले के सभी थानों में अब तक 60 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

अब तक 60 मुकदमे दर्ज
अब तक 60 मुकदमे दर्ज
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:00 AM IST

बाराबंकी: जिले में लॉकडाउन के शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 का अनुपालन भी कराया जा रहा है. लोगों को किसी किस्म की परेशानी न हो इसके लिए लगातार प्रशासन मॉनिटरिंग कर रहा है.

बावजूद इसके तमाम लोग लॉकडाउन की अनदेखी भी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. 25 मार्च से 11 अप्रैल तक प्रशासन ने जिले के विभिन्न थानों में करीब 200 लोगों के खिलाफ 60 मुकदमे दर्ज कर 51 लोगों को गिरफ्तार किया है.

59 प्रमुख स्थानों पर लगाए बैरियर
लॉकडाउन की घोषणा के बाद सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन जिले की सीमाओं के साथ ही 59 प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाकर बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रख रहा है. इस दौरान लॉकडाउन का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.

2124 वाहनों का चालान
सभी बैरियर और चेक पोस्टों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर हर किसी की निगरानी की जा रही है. 25 मार्च से अब तक पूरे जिले की सीमाओं को लॉक कर 59 बैरियर और चेक पोस्ट बनाकर 13,596 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया गया है. इसमें 2124 वाहनों का चालान किया गया है.

200 लोगों को नामजद किया गया
इनसे शमन शुल्क भी वसूला गया है. यही नहीं 47 वाहनों को सीज भी कर दिया गया है. लॉकडाउन के उल्लंघन और आवश्यक वस्तु अधिनियम का अनुपालन न करने पर जिले के विभिन्न थानों में धारा 188 आईपीसी और इसी एक्ट के तहत 60 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें 200 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से 51 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार

बाराबंकी: जिले में लॉकडाउन के शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 का अनुपालन भी कराया जा रहा है. लोगों को किसी किस्म की परेशानी न हो इसके लिए लगातार प्रशासन मॉनिटरिंग कर रहा है.

बावजूद इसके तमाम लोग लॉकडाउन की अनदेखी भी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. 25 मार्च से 11 अप्रैल तक प्रशासन ने जिले के विभिन्न थानों में करीब 200 लोगों के खिलाफ 60 मुकदमे दर्ज कर 51 लोगों को गिरफ्तार किया है.

59 प्रमुख स्थानों पर लगाए बैरियर
लॉकडाउन की घोषणा के बाद सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन जिले की सीमाओं के साथ ही 59 प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाकर बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रख रहा है. इस दौरान लॉकडाउन का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.

2124 वाहनों का चालान
सभी बैरियर और चेक पोस्टों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर हर किसी की निगरानी की जा रही है. 25 मार्च से अब तक पूरे जिले की सीमाओं को लॉक कर 59 बैरियर और चेक पोस्ट बनाकर 13,596 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया गया है. इसमें 2124 वाहनों का चालान किया गया है.

200 लोगों को नामजद किया गया
इनसे शमन शुल्क भी वसूला गया है. यही नहीं 47 वाहनों को सीज भी कर दिया गया है. लॉकडाउन के उल्लंघन और आवश्यक वस्तु अधिनियम का अनुपालन न करने पर जिले के विभिन्न थानों में धारा 188 आईपीसी और इसी एक्ट के तहत 60 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें 200 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से 51 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.