ETV Bharat / state

बाराबंकी में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत 23 घायल - 3 died in barabanki accident

बाराबंकी रोड एक्सीडेंट
बाराबंकी रोड एक्सीडेंट
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 1:13 PM IST

11:53 September 28

बाराबंकी में बुधवार सुबह को लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया (accident in barabanki ). सवारियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर हो गई, जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई.

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह

बाराबंकीः जिलें में बुधवार सुबह को लखनऊ अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया (accident in barabanki). सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 26 लोग सवार थे.

जानकारी के अनुसार, बदोसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली मालती अपनी नातिन के मुंडन में शामिल होने मसनेही घाट के लंबौवा गांव गई थी. इस दौरान उनके रिश्तेदार भी साथ थे. देर रात तक चले मुंडन कार्यक्रम के बाद ये सभी बुधवार भोर में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर लौट रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली कोटवा सड़क के ओवरब्रिज के करीब पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इसे टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पलट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर एक्सीडेंट की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह कहा कि गंभीर रूप से 06 घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ट्रक बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 8 लोगों की मौत

11:53 September 28

बाराबंकी में बुधवार सुबह को लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया (accident in barabanki ). सवारियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर हो गई, जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई.

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह

बाराबंकीः जिलें में बुधवार सुबह को लखनऊ अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया (accident in barabanki). सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 26 लोग सवार थे.

जानकारी के अनुसार, बदोसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली मालती अपनी नातिन के मुंडन में शामिल होने मसनेही घाट के लंबौवा गांव गई थी. इस दौरान उनके रिश्तेदार भी साथ थे. देर रात तक चले मुंडन कार्यक्रम के बाद ये सभी बुधवार भोर में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर लौट रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली कोटवा सड़क के ओवरब्रिज के करीब पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इसे टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पलट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर एक्सीडेंट की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह कहा कि गंभीर रूप से 06 घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ट्रक बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 8 लोगों की मौत

Last Updated : Sep 28, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.