बाराबंकी: जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. इस दौरान एबीवीपी ने स्थापना दिवस के मौके पर इंटर कॉलेजों में 70 फीसदी और डिग्री कालेजों में सौ फीसदी अपनी इकाई बनाने का भी संकल्प लिया. शोभायात्रा मेें शहर के एबीवीपी पदाधिकारी और अन्य सदस्य भी शामिल हुए.
स्थापना दिवस पर निकाली शोभायात्रा
- एबीवीपी ने 70वें स्थापना दिवस के मौके पर नगर में विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली.
- शोभायात्रा क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गाड़िया के नेतृत्व में निकाली गई.
- शोभायात्रा नगर पालिका से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर पालिका पर संपन्न हुई.
- इस मौके पर एबीवीपी ने संकल्प लिया कि इंटर कॉलेजों में 70 फीसदी और डिग्री कालेजों में सौ फीसदी इकाई बनाई जाए.
देश के पाठ्यक्रमों में बदलाव के लिए एबीवीपी आंदोलन करेगा. देश का छात्र सिकन्दर और अकबर जैसे आक्रांताओं का इतिहास नहीं बल्कि देश के गौरवमयी इतिहास और उभरते हुए भारत का इतिहास पढ़ना चाहता है.
- रमेश गड़िया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, एबीवीपी