ETV Bharat / state

बाराबंकी: कनिका कपूर के पार्टी में शामिल डॉक्टर दंपति आये सामने, प्रशासन सतर्क

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 12:41 PM IST

कोरोना से प्रभावित गायिका कनिका कपूर के पार्टी में शामिल लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. इसी के तहत बाराबंकी में एक डॉक्टर दंपति का नाम भी सामने आया है. डीएम के मुताबिक, दंपति ने खुद को अपने घर में क्वॉरंटाइन कर लिया है.

बाराबंकी में कोरोना
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

बाराबंकी: गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर चारों ओर चर्चा का केंद्र बन गई है. कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वालों में बाराबंकी के एक डॉक्टर दम्पत्ति का नाम भी प्रकाश में आया है. हालांकि इस दम्पत्ति ने स्वयं ही प्रशासन को पार्टी में शामिल होने की खबर देकर खुद को घर में ही कैद कर लिया है. जिला प्रशासन की नजर अब इस दंपति पर बनी हुई है.

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क.

बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर पर आरोप है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आने के बावजूद कई पार्टियों में शामिल होती रहीं. खबर के संज्ञान में आते ही पार्टी में शामिल लोगों की जांच पड़ताल होना शुरू हो गई. इसी कड़ी में बाराबंकी के एक डॉक्टर दम्पत्ति ने खुद ही जिला प्रशासन को यह सूचना दी कि वह लोग भी इस गायिका की पार्टी में शामिल थे. प्रशासन ने उन्हें घर के अन्दर ही रहने की हिदायत देते हुए 14 दिनों तक किसी से न मिलने की बात कही है.

सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र ने बताया कि डॉक्टर दम्पत्ति कनिका कपूर के घरेलू कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दम्पत्ति ने अपने आपको घर में ही क्वॉरंटाइन कर लिया है.

जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि गायिका कनिका कपूर की एक पार्टी में एक दंपति ने भी प्रतिभाग किया था. जिला प्रशासन ने दंपति को घर में ही क्वारंटाइन किया है. उन्हें सख्त हिदायत दी है कि अगले 14 दिनों तक वह किसी बाहरी व्यक्ति से न मिले.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: शादी समारोह में खाना खाने से 9 बीमार, अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी: गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर चारों ओर चर्चा का केंद्र बन गई है. कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वालों में बाराबंकी के एक डॉक्टर दम्पत्ति का नाम भी प्रकाश में आया है. हालांकि इस दम्पत्ति ने स्वयं ही प्रशासन को पार्टी में शामिल होने की खबर देकर खुद को घर में ही कैद कर लिया है. जिला प्रशासन की नजर अब इस दंपति पर बनी हुई है.

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क.

बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर पर आरोप है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आने के बावजूद कई पार्टियों में शामिल होती रहीं. खबर के संज्ञान में आते ही पार्टी में शामिल लोगों की जांच पड़ताल होना शुरू हो गई. इसी कड़ी में बाराबंकी के एक डॉक्टर दम्पत्ति ने खुद ही जिला प्रशासन को यह सूचना दी कि वह लोग भी इस गायिका की पार्टी में शामिल थे. प्रशासन ने उन्हें घर के अन्दर ही रहने की हिदायत देते हुए 14 दिनों तक किसी से न मिलने की बात कही है.

सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र ने बताया कि डॉक्टर दम्पत्ति कनिका कपूर के घरेलू कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दम्पत्ति ने अपने आपको घर में ही क्वॉरंटाइन कर लिया है.

जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि गायिका कनिका कपूर की एक पार्टी में एक दंपति ने भी प्रतिभाग किया था. जिला प्रशासन ने दंपति को घर में ही क्वारंटाइन किया है. उन्हें सख्त हिदायत दी है कि अगले 14 दिनों तक वह किसी बाहरी व्यक्ति से न मिले.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: शादी समारोह में खाना खाने से 9 बीमार, अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.