ETV Bharat / state

शिक्षक फर्जीवाड़ा: एक ही नाम और पैन नंबर वाले शिक्षक अलग-अलग जिलों में उठा रहे वेतन - बाराबंकी में शिक्षक फर्जीवाड़ा

बाराबंकी में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षक का एक नया मामला सामने आया है. शासन से भेजी गई 192 शिक्षकों की लिस्ट में 6 शिक्षक बाराबंकी में भी हैं, जो एक ही नाम और पैन नम्बर से दो जगह नौकरी कर रहे हैं. ये शिक्षक शासन के रडार पर हैं.

vp singh, bsa
बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:26 AM IST

बाराबंकी: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी ढंग से नौकरी करने वाली 'अनामिका शुक्ला' प्रकरण के खुलासे के बाद अब विभाग में फैले फर्जीवाड़े की परतें एक-एक कर खुलने लगी हैं. शासन के आदेश पर जिलों में शुरू हुए वेरिफिकेशन से फर्जी शिक्षकों के खुलासे होने लगे हैं. बाराबंकी में भी अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. शासन से भेजी गई एक लिस्ट में 6 शिक्षक ऐसे हैं, जो एक ही नाम और पैन नम्बर से दो जगह नौकरी कर रहे हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनके मूल कगजातों के साथ इन्हें तलब किया है. ये शिक्षक शासन के रडार पर हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने दिया बयान.

मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किये गए शिक्षकों के दस्तावेजों में हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं. इसमें 192 ऐसे शिक्षक हैं जिनके नाम, पैन नम्बर और जन्मतिथि तो एक समान हैं, लेकिन ये अलग-अलग जिलों में तैनात हैं. बाराबंकी जिले में भी ऐसे ही 6 मामले सामने आने पर हड़कम्प मचा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से इन सभी 6 शिक्षकों के मूल दस्तावेजों के साथ उन्हें तलब किया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि हो सकता है यहां जो शिक्षक तैनात हैं, वो सही हों और दूसरे जिले वाले फर्जी हों, लेकिन इसकी सच्चाई तो वेरिफिकेशन के बाद ही पता चलेगी. इस मामले में जांच होने के बाद कार्रवाई होना तय है.

सामने आए अध्यापकों का जिलेवार ब्योरा:

नाम जिला पद नाम जिला पद
1लीलावती देवीमहराजगंजहेड मास्टर लीलावतीबाराबंकीसहायक अध्यापक
2मृणाली वर्माअयोध्यासहायक अध्यापक मृदुलिमा पाठकबाराबंकी हेड मास्टर
3राम किसुनबहराइच हेड मास्टर राम किशुनबाराबंकी सहायक अध्यापक
4स्वाती तिवारीसीतापुर हेड मास्टर स्वाती तिवारीबाराबंकी हेड मास्टर
5स्नेहलता आजमगढ़ सहायक अध्यापक स्नेहलता बाराबंकीसहायक अध्यापक
6कृष्ण प्रकाशगाजीपुर हेड मास्टर कृष्णपाल सिंहबाराबंकी चपरासी

बाराबंकी: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी ढंग से नौकरी करने वाली 'अनामिका शुक्ला' प्रकरण के खुलासे के बाद अब विभाग में फैले फर्जीवाड़े की परतें एक-एक कर खुलने लगी हैं. शासन के आदेश पर जिलों में शुरू हुए वेरिफिकेशन से फर्जी शिक्षकों के खुलासे होने लगे हैं. बाराबंकी में भी अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. शासन से भेजी गई एक लिस्ट में 6 शिक्षक ऐसे हैं, जो एक ही नाम और पैन नम्बर से दो जगह नौकरी कर रहे हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनके मूल कगजातों के साथ इन्हें तलब किया है. ये शिक्षक शासन के रडार पर हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने दिया बयान.

मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किये गए शिक्षकों के दस्तावेजों में हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं. इसमें 192 ऐसे शिक्षक हैं जिनके नाम, पैन नम्बर और जन्मतिथि तो एक समान हैं, लेकिन ये अलग-अलग जिलों में तैनात हैं. बाराबंकी जिले में भी ऐसे ही 6 मामले सामने आने पर हड़कम्प मचा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से इन सभी 6 शिक्षकों के मूल दस्तावेजों के साथ उन्हें तलब किया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि हो सकता है यहां जो शिक्षक तैनात हैं, वो सही हों और दूसरे जिले वाले फर्जी हों, लेकिन इसकी सच्चाई तो वेरिफिकेशन के बाद ही पता चलेगी. इस मामले में जांच होने के बाद कार्रवाई होना तय है.

सामने आए अध्यापकों का जिलेवार ब्योरा:

नाम जिला पद नाम जिला पद
1लीलावती देवीमहराजगंजहेड मास्टर लीलावतीबाराबंकीसहायक अध्यापक
2मृणाली वर्माअयोध्यासहायक अध्यापक मृदुलिमा पाठकबाराबंकी हेड मास्टर
3राम किसुनबहराइच हेड मास्टर राम किशुनबाराबंकी सहायक अध्यापक
4स्वाती तिवारीसीतापुर हेड मास्टर स्वाती तिवारीबाराबंकी हेड मास्टर
5स्नेहलता आजमगढ़ सहायक अध्यापक स्नेहलता बाराबंकीसहायक अध्यापक
6कृष्ण प्रकाशगाजीपुर हेड मास्टर कृष्णपाल सिंहबाराबंकी चपरासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.