बाराबंकी: 10वीं वाहिनी पीएसी के 57वें स्थापना दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान परिसर में एक मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें जवानों और उनके परिवार को सस्ते दरों पर सामान उपलब्ध कराया गया. सुबह वाहिनी क्वार्टर गार्ड पर सेनानायक, उप सेना नायक और सहायक सेना नायक द्वारा पूरे विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया.
इस वाहिनी ने कई महत्वपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराए हैं. आपदा राहत, दंगा नियंत्रण, रामजन्म भूमि सुरक्षा और नक्सल क्षेत्रों की सुरक्षा में इस बटालियन का खासा योगदान है. नए रिक्रूटों के लिए यहां स्थाई ट्रेनिंग सेंटर है. यहां प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं भी होती हैं. यही नहीं जल्द ही यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हाकी ग्राउंड बनाए जाने की भी योजना है. यहां एक कम्पनी आरआरएफ यानी रैपिड रिस्पांस फोर्स के रूप में रिजर्व है. यहां के कई जवान एसडीआरएफ में भी चयनित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी यूपी में गिरफ्तार, पैरोल में जेल से निकला और हो गया था फरार
मेले के आयोजन के पीछे अधिकारियों की मंशा है कि जवान और उनके परिवार के लोग पीएसी के बारे में जानें, जिससे उनका भावनात्मक जुड़ाव बढ़े.
-राजेश कृष्णा, सेनानायक, 10वीं वाहिनी, पीएसी