बाराबंकी: जिले की सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के हजरतपुर पशु आश्रय केंद्र पर 30 गोवंशों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा नेता ज्योति गुप्ता ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया. उन्होंने कहा कि यहां पर करीब 30 गोवंशों की मौत हो चुकी है. मृतक गोवंशों को पशु आश्रय केंद्र के गड्ढों में दफना दिया गया है.
जिम्मेदारों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
- इस बारे में ज्योति गुप्ता ने एसडीएम सिरौलीगौसपुर राम नारायण से बात की.
- एसडीएम ने नायक कानूनगो सीताराम को हजरतपुर गौशाला भेजा.
- सीताराम ने बताया कि यहां पर 30 गोवंशों को मौत हुई है.
- मृतक गोवंशों को दफना दिया गया है और जांच की जा रही है.
- मामले के बारे में एसडीएम को अवगत करा दिया गया है.
- एसडीएम ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने 341 व्यक्तियों को दी साढ़े पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि