ETV Bharat / state

बाराबंकी डिपो में शामिल हुईं 11 नई रोडवेज बसें, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 11 नई रोडवेज बसें अनुबंधित की गई हैं. शनिवार को भाजपा सांसद और क्षेत्रीय प्रबंधक ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:51 PM IST

etv bharat
बाराबंकी डिपो में जुड़ीं 11 नई रोडवेज बसें

बाराबंकी: परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों को शहरों से जोड़ने की योजना के तहत बाराबंकी डिपो को 11 नई अनुबंधित बसें मिली हैं. शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन रोडवेज बसों के संचालन से जिले के 130 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

बाराबंकी डिपो में जुड़ीं 11 नई रोडवेज बसें.

जिले से जुड़ी 11 नई रोडवेज बसें
गांवों को शहरों से जोड़कर उनका विकास करने के लिए परिवहन विभाग ग्रामीण अनुबंधित बस योजना चला रही है. इस योजना के तहत परिवहन विभाग ने सूबे में 52 बसों से अनुबंध किया है. शनिवार को उन 52 रोडवेज बसों में से 11 बसों का संचालन शुरू किया गया है. इन 11 बसों में 8 रोडवेज बसें बाराबंकी डिपो की हैं, जबकि 2 बसें कैसरबाग डिपो की और एक बस हैदरगढ़ डिपो की है.

भाजपा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सभी रोडवेज बसें बाराबंकी से संचालित होंगी. इन नई बसों के मिल जाने से जिले में कुल 131 अनुबंधित बसें हो गई हैं. वर्कशाप न होने से अभी तक निगम की यहां एक भी बस नहीं है, लेकिन जल्द ही निगम की बसें भी आ जाएंगी. शनिवार को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस और स्थानीय भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी में पीआरवी 112 और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 3 घायल

यह बसें संचालन वाले गांवों में विश्राम करेंगी और प्रातः काल निकलेंगी. जल्द ही यहां से लम्बी दूरी की बसों का भी संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
-पीके बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन लखनऊ क्षेत्र

बाराबंकी: परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों को शहरों से जोड़ने की योजना के तहत बाराबंकी डिपो को 11 नई अनुबंधित बसें मिली हैं. शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन रोडवेज बसों के संचालन से जिले के 130 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

बाराबंकी डिपो में जुड़ीं 11 नई रोडवेज बसें.

जिले से जुड़ी 11 नई रोडवेज बसें
गांवों को शहरों से जोड़कर उनका विकास करने के लिए परिवहन विभाग ग्रामीण अनुबंधित बस योजना चला रही है. इस योजना के तहत परिवहन विभाग ने सूबे में 52 बसों से अनुबंध किया है. शनिवार को उन 52 रोडवेज बसों में से 11 बसों का संचालन शुरू किया गया है. इन 11 बसों में 8 रोडवेज बसें बाराबंकी डिपो की हैं, जबकि 2 बसें कैसरबाग डिपो की और एक बस हैदरगढ़ डिपो की है.

भाजपा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सभी रोडवेज बसें बाराबंकी से संचालित होंगी. इन नई बसों के मिल जाने से जिले में कुल 131 अनुबंधित बसें हो गई हैं. वर्कशाप न होने से अभी तक निगम की यहां एक भी बस नहीं है, लेकिन जल्द ही निगम की बसें भी आ जाएंगी. शनिवार को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस और स्थानीय भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी में पीआरवी 112 और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 3 घायल

यह बसें संचालन वाले गांवों में विश्राम करेंगी और प्रातः काल निकलेंगी. जल्द ही यहां से लम्बी दूरी की बसों का भी संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
-पीके बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन लखनऊ क्षेत्र

Intro:बाराबंकी ,11 जनवरी । बाराबंकी डिपो के बेड़े में 11 और बसें शामिल की गई है । परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण अंचलों को शहरों से जोड़ने की योजना के तहत डिपो को ग्यारह नई अनुबंधित बसें मिली है । शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक और सांसद ने इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह बसें जिले के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजधानी लखनऊ तक जाएंगी । इनके संचालन से जिले के 130 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा ।


Body:वीओ - गांवों को शहरों के जोड़कर उनका विकास करने के लिए परिवहन विभाग ग्रामीण अनुबंधित बस योजना चला रही है । इसी योजना के तहत परिवहन विभाग ने पूरे सूबे में 52 बसों से अनुबंध किया है । शनिवार को उन्ही बसों में से 11 बसों का संचालन शुरू किया गया है । इन 11 बसों में 8 बसे बाराबंकी डिपो की हैं जबकि 2 बसें कैसरबाग डिपो की और एक बस हैदरगढ़ डिपो की है लेकिन ये सारी बसें बाराबंकी से संचालित होंगी । इन नई बसों के मिल जाने से जिले में कुल 131 अनुबंधित बसें हो गई हैं । वर्कशाप न होने से अभी तक निगम की यहां एक भी बस नही है लेकिन जल्द ही निगम की बसे भी आ जाएंगी । परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक और स्थानीय भाजपा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया । सरकार की मंशा है कि सभी असेवित गांवों को सेवित कर दिया जाय । परिवहन विभाग को इन अनुबंधित बसों से हर रोज साढ़े दस लाख रुपये की आय होती है इन नई बसों के आ जाने से करीब दो लाख रुपये की आय और बढ़ जाएगी । क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया ये बसें संचालन वाले गांवों में विश्राम करेंगी और प्रातः काल निकलेंगी । जल्द ही यहां से लम्बी दूरी की बसों का भी संचालन शुरू कर दिया जायेगा ।
बाईट - उपेंद्र सिंह रावत , भाजपा सांसद बाराबंकी
बाईट - पीके बोस , क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन लखनऊ क्षेत्र


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.