बाराबंकी: परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों को शहरों से जोड़ने की योजना के तहत बाराबंकी डिपो को 11 नई अनुबंधित बसें मिली हैं. शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन रोडवेज बसों के संचालन से जिले के 130 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
जिले से जुड़ी 11 नई रोडवेज बसें
गांवों को शहरों से जोड़कर उनका विकास करने के लिए परिवहन विभाग ग्रामीण अनुबंधित बस योजना चला रही है. इस योजना के तहत परिवहन विभाग ने सूबे में 52 बसों से अनुबंध किया है. शनिवार को उन 52 रोडवेज बसों में से 11 बसों का संचालन शुरू किया गया है. इन 11 बसों में 8 रोडवेज बसें बाराबंकी डिपो की हैं, जबकि 2 बसें कैसरबाग डिपो की और एक बस हैदरगढ़ डिपो की है.
भाजपा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सभी रोडवेज बसें बाराबंकी से संचालित होंगी. इन नई बसों के मिल जाने से जिले में कुल 131 अनुबंधित बसें हो गई हैं. वर्कशाप न होने से अभी तक निगम की यहां एक भी बस नहीं है, लेकिन जल्द ही निगम की बसें भी आ जाएंगी. शनिवार को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस और स्थानीय भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी में पीआरवी 112 और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 3 घायल
यह बसें संचालन वाले गांवों में विश्राम करेंगी और प्रातः काल निकलेंगी. जल्द ही यहां से लम्बी दूरी की बसों का भी संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
-पीके बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन लखनऊ क्षेत्र